इस टीम ने बनाया टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर, डेब्‍यू कर रही टीम का किया शिकार

शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली अंडर-19 महिला टीम इंडिया ने जहां साउथ अफ्रीका में 2023 अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली अंडर-19 महिला टीम इंडिया ने जहां साउथ अफ्रीका (South Africa) में  2023 अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच डाला. वहीं अब हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली सीनियर महिला टीम इंडिया (Women Team India) के पास भी भारतीय महिला क्रिकेट को पहला टी20 वर्ल्ड कप दिलाने का सुनहरा मौक़ा है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से हो रहा है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर डाली है. इस तरह चलिए जानते हैं कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर क्या है और किस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाली टीम के खिलाफ बल्ले से तबाही लाते हुए इस फॉर्मेट में इतिहास रच डाला था.  

 

2009 में खेला गया पहला टी20 वर्ल्ड कप 
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो इसका पहला एडिशन साल 2009 में खेला गया था. जिसके बाद साल 2023 में साउथ अफ्रीका में इसका 8वां एडिशन खेला जाना है. वहीं साल 2020 के एडिशन में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप का सबसे अधिक स्कोर बना डाला था. जो अभी तक एक रिकॉर्ड के तौरपर कायम है.

 

साउथ अफ्रीका ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर 
साल 2020 का आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. जिसमें खिताब पर ऑस्ट्रेलिया ने ही कब्जा जमाया था. हालांकि इस वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली थाईलैंड महिला टीम के गेंदबाजों का शिकार कर डाला था. साउथ अफ्रीका की महिला बल्लेबाजों ने 28 फरवरी 2020 में कैनबरा के मैदान पर पहले खेलते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. जो कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे अधिक स्कोर है. इस स्कोर तक साउथ अफ्रीका को पहुंचाने में उनकी सलामी बल्लेबाज लिजेल ली का अहम योगदान रहा. जिन्होंने 60 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्के से 101 रनों की पारी खेल डाली थी. जिसके कारण साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड बनाया.

 

113 रन से जीती साउथ अफ्रीका 
थाईलैंड की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेल रही थी और गेंदबाजी में 195 रन लुटाने के बाद उसकी टीम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे महज 82 रनों पर ढेर हो गई. जिसके कारण साउथ अफ्रीका ने विशाल 113 रनों से जीत दर्ज की थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share