साउथ अफ्रीका महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है. उसने इंग्लैंड को छह रन से हराकर यह कमाल किया. साउथ अफ्रीका पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कर के फाइनल में पहुंचा है. दरअसल सीनियर लेवल पर महिला और पुरुष दोनों ही लेवल पर साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रहा है. उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वह आठ विकेट पर 158 रन ही बना सका. मेजबान बॉलर अयाबोंगा खाका (29 रन पर चार विकेट) और शबनम इस्माइल (27 रन पर तीन विकेट) ने इंग्लिश टीम को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका. इनके साथ ही फील्डिंग में तजमीन ब्रिट्स ने कमाल किया और चार कैच लपके. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था. बैटिंग में उसकी तरफ से ओपनर लॉरा वूलवर्ट (53) और तजमीन ब्रिट्स (68) ने कमाल किया और अर्धशतक लगाए.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के पास अब पहली बार चैंपियन बनने का मौका रहेगा. उसका सामना 26 फ़रवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा जो सातवीं बार फाइनल खेल रहा है और पांच बार खिताब जीता है. साउथ अफ्रीका के हाथों हारकर बाहर होने वाला इंग्लैंड एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में श्रीलंका से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. साथ ही टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उसकी नियमित कप्तान डेन वान निकर्क को फिटनेस की वजहों से नहीं चुना गया था. इस पर काफी बवाल हुआ था. लेकिन इन सबसे ऊपर उठते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने जोरदार वापसी की और अब फाइनल खेलने की बारी है.
इंग्लैंड की बैटिंग में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तूफानी खेल दिखाया और पांच ओवर में ही 53 रन स्कोर पर टांग दिए. सॉफिया डंकली ने छह चौकों की मदद से 16 गेंद में 28 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस्माइल की गेंद पर वह ब्रिट्स ने उनका कमाल का कैच लिया. दो गेंद बाद ही एलिस कैप्सी खाता खोले बिना चलती बनी. ब्रिट्स ने एक बार फिर से एथलेटिसिज्म की उम्दा मिसाल पेश की और लाजवाब कैच लिया. 53 रन पर दो विकेट गिरने के बाद डेनी वायट और नेट सिवर-ब्रंट ने हाथ मिलाए.
दोनों खुलकर नहीं खेल पाईं लेकिन लगातार रन आते रहे. इससे 10 ओवर में इंग्लैंड ने 84 रन बनाए लिए थे. उसे आखिरी 10 ओवर में 97 रन चाहिए थे और मैच उसकी पकड़ में था. लेकिन 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर खाका ने वायट को 34 के निजी स्कोर पर ब्रिट्स के हाथों कैच कराया. यह ब्रिट्स का तीसरा कैच रहा. लेकिन अभी भी बाजी इंग्लिश टीम के पक्ष में थी. नेट सिवर ने कप्तान हेदर नाइट के साथ मिलकर 45 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. इस दौरान नाइट ने क्लोए ट्रियॉन को छक्का लगाया जो टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला सिक्स रहा. फिर 16वें ओवर में नेट सिवर ने इस्माइल को तीन चौके जड़े और 14 रन लूटे.
इस जोड़ी को नडीन डी क्लर्क ने तोड़ा और नेट सिवर को 40 के स्कोर पर रवाना किया. वह भी ब्रिट्स के हाथों कैच आउट हुईं. इस विकेट के बाद बाजी पलट गई. तब इंग्लैंड को जीत के लिए 22 गेंद में 33 रन चाहिए थे. खाका की ओर से फेंका गया पारी का 18वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा. इसमें तीन विकेट गिरे और केवल तीन रन गए. उन्होंने एमी जॉन्स (2), सॉफी एकलेस्टन (1) और कैथरीन सिवर-ब्रंट (0) के विकेट लिए. लेकिन कप्तान नाइट अभी तक क्रीज पर थीं और उनके साथ इंग्लैंड की उम्मीद बंधी थी. उन्होंने 19वें ओवर में मारिजान कैप को छक्का लगाकर जरूरी रनों की संख्या को कम किया. आखिरी ओवर में इस्माइल ने उनके स्टंप्स बिखेरे और इनके साथ ही साउथ अफ्रीका झूम उठा.
साउथ अफ्रीका की बैटिंग का हाल
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को लॉरा वूलवर्ट और तजमीन ब्रिट्स की ओपनिंग जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. शुरू में वूलवर्ट ने आक्रामक जबकि ब्रिट्स ने संभलकर खेलना चुना. इन दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों का शानदार तरीके से सामना किया. वूलवर्ट ने 42 गेंद में छठा टी20 पचासा पूरा किया. वह सॉफी एक्लेस्टन की गेंद पर चार्ली डीन के हाथों लपकी गईं.
उनके जाने के बाद ब्रिट्स ने तीखे तेवर अपनाए और सारा ग्लेन के ओवर से 18 रन लूटे. इसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. इससे उन्होंने 43 गेंद में अपनी सातवीं टी20 फिफ्टी पूरी की. वह लॉरेन बेल की गेंद पर बड़े शॉट की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर कैथरीन ब्रंट को कैच दे बैठीं. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने सॉफी एक्लेस्टन के ओवर में तीन गेंद में क्लोए ट्रियॉन (3) और नडीन डी क्लर्क (0) के विकेट गंवा दिए. आखिरी ओवर्स में मारिजान कैप ने 13 गेंद में चार चौकों की मदद से 27 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 164 रन तक पहुंचाया. इंग्लैंड की ओर से एक्लेस्टन सबसे कामयाब बॉलर रहीं जिन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए.