Women's T20 World Cup: 19 साल की भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट की हीरो बनने की रेस में, ऑस्ट्रेलिया वाले दे रहे टक्कर

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) महिला टी20 विश्व कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ( टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) के लिए चुने गयी नौ खिलाड़ियों में अकेली भारतीय है. भारत गुरुवार (23 फरवरी) को केपटाउन में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. टूर्नामेंट में 19 साल की विकेटकीपर ने बल्ले से फिनिशर की भूमिका में चमक बिखेरी. उन्होंने इस दौरान दो बार 40 रन से अधिक की पारियां खेली. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की उनकी पारी ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था.

 

उन्होंने पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 की औसत से 168 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 130 का रहा. वह टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मुकाबलों में तो आउट ही नहीं हुई थी. हालांकि सेमीफाइनल में वह नहीं चल पाईं. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने कमाल की बैटिंग की है. ऋचा ने विकेट के पीछे भी अपने काम से प्रभावित किया. ऋचा ने शानदार कैच लपक कर इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट को चलता किया था.

 

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में कौन-कौन शामिल

 

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा है, जिसमें मौजूदा चैंपियन के तीन, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी शामिल हैं. भारत और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी इसका हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (139 रन, औसत 69.50), विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (171 रन, औसत 57) और ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (81 रन और नौ विकेट) सूची में शामिल है.

 

इसमें इंग्लैंड की हरफनमौला नेट सिवर-ब्रंट (216 रन, औसत 72) और स्पिनर सोफी एक्लेस्टन (4.15 रन प्रति ओवर और 11 विकेट) के अलावा दक्षिण अफ्रीका की लौरा वूलवर्ट और सलामी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स का नाम है. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज भी इस सूची में शामिल है मैथ्यूज ने 130 रन बनाने के साथ चार विकेट चटका कर शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया.
 

ये भी पढ़ें

WPL 2023: यूपी वॉरियर्ज का बड़ा ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को बना दिया उपकप्तान

भाला फेंकने वाली लड़की जिसे एक्सीडेंट ने क्रिकेटर बनाया, उसने Women's T20 World Cup में अंग्रेजों को जमीन सुंघा दी

Women's T20 WC : 34 साल की साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 'रफ्तार' से तोड़े सभी रिकॉर्ड, किया ये बड़ा करिश्मा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share