T20 World Cup: बांग्लादेश हिंसा की लपटों में झुलसा, टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा, ICC ने दिया यह जवाब

बांग्लादेश में 1971 की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने के मसले पर जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

महिला टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में होना है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में होना है.

Highlights:

बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ढाका और सिलहट में खेले जाने है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.

बांग्लादेश में लगातार हो रह प्रदर्शन 5 अगस्त को गंभीर हो गए और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद छोड़ दिया. साथ ही वह देश छोड़कर चली गई. इसके बाद देश में हालात बिगड़ गए और सेना ने सत्ता हथिया ली. इसके बाद अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन पर संदेह के बादल गहरा गए. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्रतिक्रिया दी है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है. बांग्लादेश में हिंसक हालातों के चलते सभी आउटडोर गतिविधियां बंद हैं. क्रिकेट खिलाड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं.

 

आईसीसी ने कहा कि अभी वह स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. उसके प्रवक्ता ने कहा, 'आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ मिलकर वहां हो रही गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं. सभी भागीदारों की सुरक्षा और भलाई हमारी प्राथमिकता है. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत में सात सप्ताह का समय है. बांग्लादेश से टूर्नामेंट शिफ्ट करने को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है.'

 

श्रीलंका को मिल सकती है मेजबानी!

 

बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे. माना जा रहा है कि अगर वहां से टूर्नामेंट को शिफ्ट किया गया तो श्रीलंका को मेजबानी दी जा सकती है. वहां 2012 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप हुआ था और वह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में ही खेला गया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बांग्लादेश में टूर्नामेंट होने पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश अपनी टीमें भेजेंगे.

 

बांग्लादेश में क्यों हो रहे हिंसक प्रदर्शन


बांग्लादेश में 1971 की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने के मसले पर जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे थे. इसने 4 अगस्त को काफी हिंसक रूप अपना लिया और सैकड़ों लोग घायल हो गए जबकि 100 के आसपास लोगों की मौत हो गई. इसके बाद 5 अगस्त को आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमा ने कहा कि देश में अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. 
 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल
Paris Olympic, Wrestling : निशा दहिया का टूटा दिल, चोट के चलते क्वार्टरफाइनल में जीतते हुए हारी तो फूट-फूट कर रोई पहलवान, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share