भारत ने रचा इतिहास, अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह, तोड़ा न्यूजीलैंड का तिलिस्म

भारत ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है. शेफाली वर्मा की कप्तान वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल न्यूजीलैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. जीत के लिए मिले 108 रन के लक्ष्य को भारत ने श्वेता सहरावत के के तूफानी अर्धशतक के बूते 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. श्वेता 45 गेंद में 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहीं. इससे पहले पार्श्वी चोपड़ा (20 रन पर तीन विकेट) और बाकी भारतीय बॉलर्स की घातक बॉलिंग के चलते न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. बाकी कोई बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग के सामने खुलकर नहीं खेल सका. अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेला जा रहा है और भारत इसके फाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बना. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हो रहा है. फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबले के विजेता से होगी.

 

सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही भारत ने दबदबा बना लिया और न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया. न्यूजीलैंड की पूरी पारी में केवल सात चौके और एक छक्का लगा. इसके उलट भारत ने हमलावर रुख अपनाया और अकेले श्वेता ने 10 चौके उड़ा दिए. आईसीसी टूर्नामेंट्स में अक्सर न्यूजीलैंड के सामने भारत को संघर्ष करना पड़ा है. फिर चाहे 2019 पुरुष वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हो या 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो या 2021 टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज. तीनों बार भारत को न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली. लेकिन भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने इस तिलिस्म को तोड़ा और पहली बार में ही फाइनल में जगह बना ली.

 

 

श्वेता का तीसरा पचासा

भारत ने लक्ष्य का पीछा तूफानी अंदाज में किया और चौथे ओवर में ही स्कोर 33 रन हो गया था. कप्तान शेफाली की खराब फॉर्म जारी रही और नौ गेंद में एक चौके से 10 रन बनाने के बाद वह एना ब्राउनिंग की गेंद पर जॉर्जिया को कैच दे बैठी. श्वेता ने दूसरे विकेट के लिए सौम्या तिवारी के साथ 62 रन की अर्धशतकीय पार्टनरशिप की. इससे टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुंच गई. सौम्या ने ब्राउनिंग का दूसरा शिकार बनने से पहले 26 गेंद में तीन चौकों से 22 रन बनाए. श्वेता ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने तीसरी फिफ्टी बनाई. वह 45 गेंद में 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने गोंगाडी तृषा (पांच) के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया.

 

 

न्यूजीलैंड की बैटिंग का हाल

इससे पहले टॉस का सिक्का भारत की कप्तान शेफाली के पक्ष में गिरा और उन्होंने बॉलिंग चुनी. गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया. मन्नत कश्यप ने दूसरे ही ओवर में एना ब्राउनिंग (1) को सौम्या तिवारी के हाथों कैच करा दिया. अगले ओवर में टिटास साधु ने एमा मैक्लॉयड (2) को एलबीडब्ल्यू कर न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी को निपटा दिया. जॉर्जिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज इसाबेला गेज (26) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने 37 रन जोड़े. इसके बाद पार्श्वी चोपड़ा ने गेंद संभाली और भारत को तीसरी कमयाबी दिलाई. उनकी गेंद पर गेज विकेटों के सामने पाई गईं. कप्तानी इजी शार्प भी 13 रन बना सकी और पार्श्वी की गेंद पर सोनम यादव को कैच दे बैठी. न्यूजीलैंड की पारी का इकलौता सिक्स इजी के बल्ले से आया.

 

इसके बाद तो तू चल मैं आया वाला हाल देखने को मिला. एमा इर्विन (3) पार्श्वी का तीसरा शिकार हुईं. केट इर्विन (2), पेज लॉगनबर्ग (4) दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं. 32 गेंद में दो चौकों से 35 रन की पारी खेलने के बाद जॉर्जिया का सब्र भी टूट गया और वह अर्चना देवी की शिकार बनी. इस तरह न्यूजीलैंड की पारी नौ विकेट पर 107 रन तक चली. पार्श्वी के अलावा मन्नत, टिटास, अर्चना और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share