U19 T20 World Cup देखने के लिए उन्नाव के इस परिवार ने क्यों खरीदा इन्वर्टर, सामने आया सच

अर्चना ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव से आती हैं और उनके गांव रतई पुरवा में जहां पर करीब 400 के आस-पास घर हैं. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी यानि रविवार को साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. इसके लिए जहां शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं साउथ अफ्रीका से हजारों किलोमीटर दूर भारत के उन्नाव गांव में एक परिवार ने इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए इन्वर्टर खरीद डाला है. जिससे उनका स्मार्टफोन चार्ज रहे और बत्ती गुल होने पर मैच की एक भी गेंद ना मिस होने पाए.

 

जी हां, शेफाली वर्मा की टीम में शामिल ऑफ ब्रेक गेंदबाज अर्चना देवी ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्चना ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव से आती हैं और उनके गांव रतई पुरवा में जहां पर करीब 400 के आस-पास घर हैं. वहीं पर स्थित उनके घर से अर्चना की मां सावित्री देवी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि मैच के दौरान वह नहीं चाहती कि उनका स्मार्टफोन जो उनकी बेटी ने गिफ्ट दिया है. वह डिस्चार्ज हो जाए. इसलिए पहले से ही इन्वर्टर खरीद लिया हैं. क्योंकि गांव में बिजली कब जाएगी और कब आएगी इसका कोई भरोसा नहीं होता है. मेरी बेटी वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगी और मैं पूरा मैच बिना किसी रुकावट के देखना पसंद करुंगी.

 

पति और बेटे को खोया 
सावित्री देवी ने आगे अपने परिवार के बारे में बताया कि उनके पति शिवराम साल 2007 में गुजर गए थे. इसके बाद मेरा एक बेटा बुधिमान था. जिसे छह साल पहले सांप ने काट लिया था तो वह बच नहीं सका था. हालांकि उसी साल अर्चना को कानपुर में कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडये ने ट्रेनिंग देने के लिए हामी भर दी थी.

 

सावित्री ने आगे बताया कि मैंने अपना गुजारा करने के लिए करीब एक एकड़ के खेत में काम किया और अपनी दो गाय का दूध बेच कर जैसे-तैसे जीवन बसर किया. लोग मुझे ताने मारते थे क्योंकि मैंने अर्चना को घर से दूर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में रहने के लिए भेज दिया था. हालांकि उस समय जो मुझे ताने मारते थे वही अब मेरे फैसले को सही भी कहते हैं.

 

अर्चना की बात करें तो अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी करती आई हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंने एक अहम विकेट चटकाया था. जिसके चलते महिला टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा फाइनल मैच में भी उन पर भरोस दिखाना चाहेंगी. वहीं अर्चना अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत को जिताना चाहेंगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share