प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफाली वर्मा को ही क्‍यों किया गया टीम में शामिल? कोच ने खिताबी जीत के बाद किया खुलासा

शेफाली वर्मा को वर्ल्‍ड कप के शुरुआती स्‍क्‍वॉड में शामिल नहीं किया गया था, मगर प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उन्‍हें मौका मिला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शेफाली वर्मा

Story Highlights:

शेफाली वर्मा फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं.

उन्‍हें शुरुआती स्‍क्‍वॉड में शामिल तक नहीं किया गया था.

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है. यह भारतीय महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी है. भारत की यह ऐतिहासिक जीत शेफाली वर्मा के नाम रही, जो इस टूर्नामेंट के शुरुआती स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा नहीं थी, मगर प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उन्‍हें स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया, जिसके बाद वह सेमीफाइनल और फाइनल खेलीं.

टीम इंडिया को BCCI से मिलेंगे 51 करोड़ रुपये, वर्ल्ड कप जीतने पर इनाम का ऐलान

प्रतिका रावल की जगह शेफाली को टीम में शामिल करना फायदेमंद रहा. उन्होंने फाइनल में अपने हरफनमौला खेल (87 रन और दो विकेट) से टीम की जीत में अहम योगदान दिया. वह फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ मैच भी चुनी गयी. भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि शेफाली के टीम में शामिल करने के पीछे उनकी गेंदबाजी क्षमता की अहम भूमिका थी. उन्होंने कहा कि प्रतिका रावल कमाल की खिलाड़ी है. उन्होंने (वनडे में) रिकॉर्ड 23 मैचों में 1000 रन पूरे किये हैं. वह जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में आयी है, शानदार रही है. दुर्भाग्य से वह यहां चोटिल हो गयी और शेफाली को मौका मिल गया. उन्होंने फाइनल जादुई पारी खेली.

नेट सत्र में बिताया सबसे अधिक समय

शेफाली ने सेमीफाइनल में पहले भारतीय टीम में शामिल होने के बाद नेट सत्र में सबसे अधिक समय बिताया था और फाइनल में इस 21 साल की खिलाड़ी ने अपनी पारी से प्रतिभा का लोहा मनवाया. मजूमदार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि शेफाली आज ही टीम में आयी हैं. वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ महीने से टीम का हिस्सा नहीं थी.वह टी20 इंटरनेशनल तो खेल ही रही थी और इंग्लैंड के हालिया दौरे पर भी हमारे साथ ही थी.

गेंदबाजी के बारे में बातचीत

उन्होंने कहा कि शेफाली से गेंदबाजी के बारे में हमने बातचीत की थी, क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार गेंदबाजी कर रही थी. हमें पता था कि वह जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर डाल सकती है, लेकिन इस मैच में उन्हें गेंदबाजी पर लाने का सारा क्रेडिट कप्तान हरमनप्रीत को जाता है.

बल्लेबाज को छठे गेंदबाज की पूरी करनी थी कमी

मजूमदार ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले ही बल्लेबाजी को मजबूत रखने के लिए यह तय हो चुका था कि किसी बल्लेबाज को छठे गेंदबाज की कमी पूरी करनी होगी. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से पहले हमने इस बारे में बात की थी कि टीम में अगर छठा गेंदबाज आयेगा तो एक बल्लेबाज कम हो जायेगा ऐसे में किसी को उसकी भरपाई करनी होगी.

शुरुआती 15 खिलाड़ियों में नहीं मिली थी जगह

उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने काम को शानदार करार देते हुए कहा कि इस टीम में प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शेफाली जैसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के शुरुआती 15 खिलाड़ियों की सूची में भी जगह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिभाओं के साथ काम करना शानदार है, क्योंकि वे कौशल के मामले में कमाल के हैं. आप इस टीम में प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शेफाली जैसी खिलाड़ी को भी शुरुआती 15 खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं मिली थी.

IND vs AUS: हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप जीतकर मजूमदार के पैर छुए, देखिए वीडियो

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share