हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने बीते दिन इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह पहला मौका है जब कोई एशियाई टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. पूरा देश टीम की इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबा है.
ADVERTISEMENT
'जीतकर आऊंगी, हार नहीं मानूंगी', जेमिमा ने बताया कैसे जीता महिला वर्ल्ड कप फाइनल
वहीं इस बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर भांगड़ा करती हुई दिखाई दे रही हैं. हरमन को भांगड़ा करते हुए देख स्टेज पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने भी भांगड़ा शुरू कर दिया. भांगड़ा करने के बाद हरमनप्रीत ने आईसीसी चीफ जय शाह से ट्रॉफी ली.
जमकर किया डांस
आईसीसी ने भी हरमन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मैदान से लेकर स्टेडियम के बाहर तक भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. आंखों पर काला चश्मा, हुडी के साथ वह चैंपियन अंदाज में स्टेडियम से बाहर आई और खूब थिरकी. हरलीन देओल ने भी उनका बखूबी साथ दिया.
भारत की पारी
भारत ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए. ओपनर शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए. जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए. स्मृति मांधना ने 45 रन और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली.
दीप्ति और शेफाली का कमाल
299 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा 101 रन की पारी कप्तान लॉरा वूलवर्ट ने खेली. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया और पूरी टीम को भारतीय अटैक ने 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर कर दिया. दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन पर पांच विकेट लिए. उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 7 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट और श्री चाराणी ने 48 रन पर एक विकेट लिया
हरमनप्रीत ने फाइनल से पहले ऐसा क्या कहा कि टीम इंडिया ने जीत ली दुनिया?
ADVERTISEMENT










