Women's World Cup 2025: दो नवंबर 2025, यह ऐसा दिन रहा, जिसे भारतीय क्रिकेट कभी नहीं भूलेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका पर 52 रनों से जीत के साथ जैसे ही अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीता, पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया, लेकिन इन सबसे बीच सबसे इमोशनल नजारा स्टैंड में नजर आया, जहां भारत के नए आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा खड़े होकर तालियां बजाते और अपने आंसुओं को रोकते हुए नजर आए. भारतीय महिला टीम ने जब इतिहास रचा, रोहित काफी इमोशनल हो गए.
ADVERTISEMENT
अमनजोत कौर को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद मिली बुरी खबर!
अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने वाले रोहित भारतीय महिला टीम का जोश बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने पूरे मुकाबले में हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाया, मगर आखिर में जब दीप्ति शर्मा ने जीत सुनिश्चित करने के लिए आखिरी विकेट लिया तो सबसे इमोशनल पल सामने आया. रोहित खड़े हुए और नम आंखों से ताली बजाई.
एक चैंपियन का दूसरे चैंपियन को सलाम
हर एक फैन के लिए यह एक रोमांचकारी पल था. रोहित का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि रोहित जानते हैं कि इसका क्या मतलब है और एक चैंपियन दूसरे चैंपियन को सलाम कर रहा है.
फाइनल का हाल
मुकाबले की बात करें तो भारत ने साउथ अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई और भारत ने 52 रन से मुकाबला जीत लिया. शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. जिन्होंने पहले 87 रन ही पारी खेली और फिर 36 रन पर दो विकेट लिए.
भारत ने साउथ अफ्रीका को कितने रन का लक्ष्य दिया था?
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 298 रन बनाए थे और 299 रन का बड़ा दिया था, जिसके जवबा में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई.
वर्ल्ड कप फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड किस खिलाड़ी ने जीता?
शेफाली वर्मा फाइनल की प्लेयर ऑफ मैच बनीं. उन्होंने फाइनल में 87 रन बनाए और 36 रन पर दो विकेट लिए.
हेड ने छोड़ी टीम, इस वजह से भारत के खिलाफ दो टी20 नहीं खेलने का लिया फैसला
ADVERTISEMENT










