महिला टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर विराट कोहली ने दी बधाई! कहा - आप सभी पर नाज है और...

Virat Kohli : आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को विराट कोहली ने दी जीत की बधाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harmanpreet Kaur

भारत ने जीता वर्ल्ड कप

Story Highlights:

महिला टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप खिताब जीता

विराट कोहली ने महिला टीम इंडिया को दी बधाई

नवी मुंबई के डि वाई पाटिल मैदान पर महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने जैसे ही जीत हासिल की तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. विराट कोहली ने महिला टीम इंडिया की जीत पर इंस्टाग्राम पर लिखा कि आप सभी की वह से अब इस गेम में कई लड़कियां आगे आएंगी.

विराट कोहली ने क्या कहा ?

महिला टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर 52 साल का सूखा समाप्त किया तो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा,

लड़कियों ने इतिहास रच दिया है और एक भारतीय होने के नाते, इतने सालों की मेहनत को आखिरकार साकार होते देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है. वे सभी प्रशंसा की पात्र हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हरमनप्रीत और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. इसके अलावा पूरी टीम और मैनेजमेंट को भी पर्दे के पीछे के काम के लिए बधाई. ये जीत हमारे देश में लड़कियों की आने वाली पीढ़ियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. जय हिंद 🙏❤️

52 साल बाद हुआ ये बड़ा कमाल

वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच से आने वाली शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया. शेफाली ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली तो बाद में दीप्ति शर्मा ने भी 58 रन बनाए. जिससे महिला टीम इंडिया ने 299 रन का लक्ष्य देने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर ढेर कर दिया. जिसमें भारत के लिए स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लेकर कमाल कर दिया. दीप्ति की गेंदबाजी से टीम इंडिया ने 52 साल बाद 52 रन से वर्ल्ड कप जीत के सूखे को समाप्त कर दिया.

ये भी पढ़ें :- 

WWC: इन 10 बल्लेबाजों ने बरसाए सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर इस विदेशी का कब्जा

52 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर बरसे करोड़ों,जानें कितनी रकम मिली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share