वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान वूलवार्ट का छलका दर्द, बताया किस भारतीय प्लेयर के चलते हारी मैच

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में महिला टीम इंडिया के सामने 52 रन से हार के बाद लॉरा वूलवार्ट ने बताया कि शेफाली वर्मा जब खेलती हैं तो विरोधी टीम को काफी दुख होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लॉरा वूलवार्ट

Story Highlights:

लॉरा वूलवार्ट का फाइनल में शतक गया बेकार

लॉरा वूलवार्ट का हार के बाद दर्द आया बाहर

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में महिला टीम इंडिया ने जहां पहली बार खिताब जीता. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार टाइटल जीतने से चूक गयी. भारत के सामने 299 रन के लक्ष्य में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने 101 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकी. इस पर लॉरा वूलवार्ट ने बताया कि शेफाली वर्मा ने जिस तरह से खेला, उससे विरोधी टीम पर दबाव अधिक बन जाता है.

लॉरा वूलवार्ट ने हार के बाद क्या कहा ?

भारत के लिए ओपनिंग करने आयीं शेफाली वर्मा ने 78 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 87 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 298 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में 52 रन से हार के बाद लॉरा वूलवार्ट ने शेफाली का नाम लेकर कहा,

उसने बहुत ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और खेलने का यही तरीका होता है. जब भी वो खेलती है तो विरोधी टीम को काफी दुख होता है. बाकी मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम 69 पर ऑलआउट होने के बाद से लेकर फाइनल तक पहुंचे. हमने कुछ बुरे मैचों के बावजूद अच्छा क्रिकेट खेला. कई खिलाड़ियों के लिए यह एक अद्भुत टूर्नामेंट था. मारिजान कैप के लिए काफी दुखी हूं क्योंकि उसका ये आखिरी वर्ल्ड कप था.

लॉरा वूलवार्ट ने किया ये कमाल

वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच से आने वाली शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया. शेफाली ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली तो बाद में दीप्ति शर्मा ने भी 58 रन बनाए. जिससे महिला टीम इंडिया ने 299 रन का लक्ष्य देने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर ढेर कर दिया. जिसमें भारत के लिए स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लेकर कमाल कर दिया. जबकि वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने सबसे अधिक 571 रन बनाए और सेमीफाइनल व फाइनल में उन्होंने शतक उड़ाये. लेकिन अंत में उनके हाथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं आई.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : हर्षित राणा को बाहर कर अर्शदीप सिंह को लाने से सूर्यकुमार यादव खुश, कहा - यही कॉम्बिनेशन...

जनरल में सफर से लेकर वर्ल्‍ड कप फाइनल तक, भारतीय महिला क्रिकेट की ऐसे बदली दशा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share