हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी उठाने से पहले की जय शाह के पैर छूने की कोशिश, ICC चेयरमैन का रिएक्शन Viral

भारतीय महिला टीम ने आखिरकार अपना पहला आईसीसी खिताब जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम काफी भावुक नजर आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जय शाह के पैर छूने की कोशिश करती हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्‍ड कप जीता.

फाइनल में भारत ने 52 रन से जीत दर्ज की.

भारतीय महिला टीम ने बीती रात साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का खिताब जीत लिया. टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर हर कोई इमोशनल हो गया. कप्‍तान हरमनप्रीत कौर, स्‍मृति मांधना, पूर्व भारतीय कप्‍तान मिताली राज कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. हरमनप्रीत आईसीसी अध्यक्ष जय शाह से ट्रॉफी लेने के लिए जब मंच पर पहुंची तो उन्‍होंने ट्रॉफी उठाने से पहले जय शाह के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन पूर्व बीसीसीआई सचिव ने भारतीय कप्तान के सम्मान में ऐसा करने से मना कर दिया.

टीम इंडिया को BCCI से मिलेंगे 51 करोड़ रुपये, वर्ल्ड कप जीतने पर इनाम का ऐलान

जय शाह ने भी पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है. बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह ने महिला क्रिकेट के लिए कई काम किए, जिनमें महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस का आश्वासन देकर भारतीय क्रिकेट में वेतन समानता लाने का निर्णय भी शामिल था.

हार ने बदल दी मानसिकता

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्‍ड चैंपियन का खिताब जीता. मैच के बाद बातचीत में हरमनप्रीत ने बताया कि लीग स्‍टेज में इंग्लैंड के खिलाफ मिल हार ने खिलाड़ियों की मानसिकता को कैसे बदल दिया. उन्‍होंने कहा

उस दिन के बाद हमारे लिए बहुत कुछ बदल गया. हर बार हम वही चीजें दोहराते नहीं रह सकते. हमें दृढ़ निश्चय के साथ उतरना था. उस रात ने हमारे लिए बहुत कुछ बदल दिया. इसका सभी पर प्रभाव पड़ा. हम विश्व कप के लिए ज़्यादा तैयार थे. हमने विज़ुअलाइज़ेशन और ध्यान करना शुरू किया. सभी ने इसे गंभीरता से लिया और इसका आनंद लेना शुरू कर दिया. एक-दो खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें विज़ुअलाइज़ेशन और ध्यान पसंद नहीं था, लेकिन बाद में सभी एक साथ आ गए. इससे पता चला कि हम यहां किसी चीज के लिए आए थे और इस बार हमें वह करना ही था. जहां तक जश्न की बात है - हम इस पल का इंतज़ार कर रहे थे. जश्न पूरी रात चलेगा.

अमनजोत कौर को वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद मिली बुरी खबर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share