भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला गया. 5 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच ये टक्कर हुई जिसमें भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल कर ली है. जबकि पाकिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
'बुमराह भाई परवाह ही नहीं करते', स्टार पेसर की इंजरी पर मोहम्मद सिराज का बयान
भारत ने बनाए 247 रन
भारत ने पहले बैटिंग की और 247 रन ठोके. इस दौरान हरलीन देओल ने 43, रिचा घोष ने 35 ठोके. पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई. पूरी टीम सिर्फ 43 ओवर ही खेल पाई. दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने तीन तीन विकेट लिए.
मैच में हुआ ड्रामा
भारत- पाकिस्तान मैच में ड्रामा न हो, ऐसा हो नहीं हो सकता. पाकिस्तान की पारी चल रही थी और तभी ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने एक तेज थ्रो फेंका. ये थ्रो पाकिस्तानी बैटर सिदरा अमीन की टांग पर जा लगी. 34वें ओवर में ऐसा हुआ जब पाकिस्तानी बैटर्स सिंगल लेने की कोशिश कर रहीं थीं.
खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई
इसके बाद अमीन ने दीप्ति को घूरकर देखा. वहीं दीप्ति ने भी पाकिस्तानी बैटर को घूरा. दोनों के बीच हालांकि कोई बातचीत नहीं हुई. ऐसा लग रहा था कि कुछ न कुछ होगा लेकिन तभी अंपायर ने एंट्री ली. दीप्ति ने इसके बाद अंपायर की ओर इशारा करते हुए पूछा कि अमीन मेरे थ्रो के बीच में कैसे आईं. हालांकि मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा. लेकिन फैंस यहां दीप्ति की थ्रो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पाकिस्तान के बस की नहीं
भारतीय टीम ने हर मैच जीता है और टीम का रिकॉर्ड इसलिए भी पाकिस्तान पर हावी है क्योंकि भारत ने हर मैच या तो 80 रन या फिर 5 विकेट से जीता है. 12 मैचों में भारत ने 8 बार पहले बैटिंग की और 4 बार 100 रन से ज्यादा से जीत हासिल की. 4 बार टीम ने दूसरी बार बैटिंग की और तीन बार टीम ने इसमें 150 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की है.
सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर किया रिएक्ट
ADVERTISEMENT