भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को पहले पीठ में गंभीर चोट लगी थी और उनकी बड़ी सर्जरी हुई थी. अगर उन्होंने ओवल टेस्ट में जबरदस्ती खेलने की कोशिश की होती, तो उनकी चोट और बिगड़ सकती थी. इससे उनका पूरा क्रिकेट करियर खतरे में पड़ सकता था.
ADVERTISEMENT
'बाप के साथ जाकर ऑटो चलाओ', फैंस की ट्रोलिंग पर सिराज का खुलासा
बुमराह खेलें या आराम करें?
बुमराह को लेकर हमेशा बहस होती रहती है कि उन्हें खेलना चाहिए या आराम करना चाहिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी मौजूदगी ने सबको हैरान किया था. अगर कोई सीरीज थी जिसमें भारत उन्हें आराम दे सकता था, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट थी. लेकिन चयन समिति ने उन्हें खिलाने का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम
हालांकि, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. क्योंकि अगले साल भारत को घर में टी20 वर्ल्ड कप का बचाव करना है. फिर भी, उन्हें घरेलू टेस्ट में खिलाने और तीन वनडे मैचों में आराम देने के फैसले ने लोगों की राय को बांट दिया है.
इंग्लैंड में भी हुआ ऐसा
दो महीने पहले इंग्लैंड में भी ऐसा ही हुआ था. बुमराह ने पांच टेस्ट में से तीन खेले और एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट और ओवल में पांचवां टेस्ट नहीं खेला. मजेदार बात यह है कि भारत ने वही दो टेस्ट जीते, जिनमें बुमराह नहीं खेले.
सिराज ने किया बुमराह का बचाव
बुमराह को सीरीज के आखिरी मैच में न खेलने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन सिराज ने ‘जस्सी भाई’ का बचाव करते हुए कहा कि बुमराह को पता है कि उनके लिए क्या सही है. सिराज ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “बुमराह भाई को बाहरी राय की चिंता नहीं होती. उनकी पीठ की चोट बहुत गंभीर थी और सर्जरी भी बड़ी थी. अगर वह उस मैच में गेंदबाजी करते और चोट बढ़ जाती, तो शायद वह दोबारा गेंदबाजी कर पाते या नहीं, यह कहना मुश्किल है.”
बुमराह की अहमियत
सिराज ने आगे कहा, “उनकी चोट बहुत नाजुक है. उनकी गेंदबाजी का तरीका भी बहुत मुश्किल है. वह भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं कि उनकी उपलब्धता बहुत जरूरी है, चाहे वह एशिया कप हो या अगले साल का वर्ल्ड कप.” बता दें कि, बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एजबेस्टन और ओवल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
यही दुनिया तुझे गाली देगी... मोहम्मद सिराज का धोनी को लेकर बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT