बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के नए किट स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया है. सोमवार को बोर्ड के चीफ जय शाह ने ट्वीट के माध्यम से इसका ऐलान किया. जय शाह ने ट्वीट किया कि किट स्पॉन्सर के रूप में एडिडास (Adidas) के साथ बीसीसीआई की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स-वियर ब्रैंड्स में से एक के साथ साझेदारी करने के साथ ही हम काफी उत्साहित हैं. एडिडास आपका स्वागत है.
ADVERTISEMENT
WTC फाइनल में दिखेगा नया स्पॉन्सर
भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैंड ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नए किट में नजर आएगी. फिलहाल टीम का किट स्पॉन्सर किलर जींस करती है लेकिन अब इनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है. भारतीय टीम पहली बार तीन स्ट्राइप्स वाला किट पहनेगी. ये किट भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम पहनेगी.
हालांकि इसके अलावा और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि, ये 5 साल का डील है. इससे पहले जो स्पॉन्सर था वो हर मैच के लिए 65 लाख रुपए दिया करता था लेकिन ये रकम एडिडास के आने से ज्यादा होने की उम्मीद है.
साल 2006 से कोशिश कर रहा था एडिडास
बता दें कि बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से लगातार किट स्पॉन्सर बदल रहा है. साल 2020 में टीम ने नाइकी से करार खत्म किया था और फिर बाइजूस और एमपीएल की एंट्री हुई थी. एमपीएल का करार साल 2023 के साल अंत तक था लेकिन इस कंपनी ने बीच में ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. इसके बाद किलर जिंस की एंट्री हुई और अब एडिडास ने इसकी जगह ले ली है. एडिडास ने साल 2016 में भी बोली लगाई थी लेकिन वो नीलामी में पीछे रह गई थी. उस दौरान नाइकी ने ये डील हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: मोईन अली ने बताई धोनी की सबसे बड़ी खासियत, कहा- इसलिए ये कप्तान है सबसे अगल, कोई भी अपने...
सौरव गांगुली ने ट्वीट कर शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, विराट फैंस ने कर दिया ट्रोल