WTC Final: मैं अंग्रेज हूं और मैं चाहता हूं कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराए, दिग्गज क्रिकेटर बोला- 'भारत के पास तगड़े गेंदबाज'

ग्रीन स्वान ने wtc फाइनल में अपनी फेवरेट टीम बताई है और कहा है कि, वो चाहते हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा दे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की शुरुआत बस कुछ ही घंटो के भीतर होने जा रही है. लेकिन इससे ठीक पहले क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी अपनी राय दे रहे हैं. भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एंट्री की है. दोनों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के दी ओवल में खेला जाना है. इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो चाहते हैं कि भारत की इस मुकाबले में जीत हो.

 

स्वान ने पिच को लेकर भी कहा कि, इस साल ये पिच सीमर्स की काफी ज्यादा मदद करने वाली है. क्योंकि ये तेज, फ्लैट और घास से भरी होगी. ऐसे में शुरुआत में बल्लेबाजों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. स्वान से जब ये पूछा गया कि उनके लिए कौन सी टीम फेवरेट है.

 

जियो सिनेमा पर प्रीव्यू शो में बात करते हुए 44 साल के स्वान ने कहा कि,  वो चाहते हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और आईसीसी ट्रॉफी जीत के 10 साल के सूखे को खत्म करे. स्वान ने कहा कि, भारत के पास कई धांसू सीम गेंदबाज हैं. ऐसे में ये थोड़ा मुश्किल सवाल है. लेकिन मैं एक अंग्रेज हूं और मैं चाहता हूं कि भारत ऑस्ट्रेलिया को मात दे दे.

 

ओवल स्पिन के लिए बेस्ट


स्वान ने ओवल मैदान को लेकर कहा कि, जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा क्रैक्स और ज्यादा दिखेंगे. ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर्स को इससे फायदा मिलेगा. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीम कॉम्बिनेशन क्या होता है. स्पिनर्स इस पिच पर काफी कमाल कर सकते हैं क्योंकि यहां काफी ज्यादा बाउंस है. ओवल की सबसे खास बात बाउंस ही है. ये ठीक वानखेड़े की तरह है. 
 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: WTC Final के लिए क्यों दो पिच तैयार कर रही है ICC, जानें पूरा मामला

WTC फाइनल से पहले क्या ऑस्ट्रेलिया ने कर दी है बड़ी गलती, गावस्कर ने खोला राज, कहा- हो सकता है कंगारुओं को नुकसान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share