Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैंड ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नए किट में नजर आएगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कुछ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को नई किट में देखा गया है. बीसीसीआई ने ट्वविटर पर इसका फोटो शेयर किया है. राहुल द्रविड़ एंड कंपनी को नई एडिडास (Adidas) किट में देखा जा सकता है. एडिडास ने भारतीय टीम के किट स्पॉन्सरशिप को लेकर करार किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार टीम इंडिया नई जर्सी में दिखेगी. इस फोटो में खिलाड़ियों को स्वेटशर्ट और जैकेट में देखा जा सकता है.

 

 

 

BCCI ने शेयर की फोटो


बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा कि, टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट का खुलासा. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियां भी शुरू. बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ की फोटो पोस्ट की है. इसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे को देका जा सकता है. वहीं खिलाड़ियों में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर नजर आ रहे हैं.

 

एडिडास की ट्रेनिंग किट में नजर आई टीम इंडिया


सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों ने फुल स्लीव्स की ट्रेनिंग किट पहनी है क्योंकि इंग्लैंड में ठंड है. भारतीय टीम 7 जून से इंग्लैंड ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नए किट में नजर आएगी. फिलहाल टीम का किट स्पॉन्सर किलर जींस करती है लेकिन अब इनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है.  भारतीय टीम पहली बार तीन स्ट्राइप्स वाला किट पहनेगी. ये किट भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम पहनेगी.

 

जय शाह ने ट्वीट किया कि किट स्पॉन्सर के रूप में एडिडास (Adidas) के साथ बीसीसीआई की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स-वियर ब्रैंड्स में से एक के साथ साझेदारी करने के साथ ही हम काफी उत्साहित हैं. एडिडास आपका स्वागत है.

 

बता दें कि बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से लगातार किट स्पॉन्सर बदल रहा है. साल 2020 में टीम ने नाइकी से करार खत्म किया था और फिर बाइजूस और एमपीएल की एंट्री हुई थी. एमपीएल का करार साल 2023 के साल अंत तक था लेकिन इस कंपनी ने बीच में ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. इसके बाद किलर जिंस की एंट्री हुई और अब एडिडास ने इसकी जगह  ले ली है.

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां की....दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने फ्रेंचाइज और आकाश मधवाल को लेकर कह दी बड़ी बात

बड़ी खबर: इस लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज खत्म कर सकता है नेशनल कॉन्ट्रैक्ट, WC की टीम से भी कट सकता है पत्ता

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share