WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट सबसे WTC 2021-23 साइकिल में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब पर अब सभी टीमों की नजरें हैं. पहले एडिशन की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और साल 2021 तक ये टूर्नामेंट चला था. जबकि दूसरे एडिशन की शुरुआत साल 2021 में हुई. इस एडिशन की फाइनल दो टीमें सामने आ चुकी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून के बीच फाइनल खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला फाइनल पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसमें अंत में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी थी. ऐसे में टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में एंट्री ली है.

 

अब तक इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं और इनपर तमाम स्टार खिलाड़ियों के नाम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट  चैंपियनशिप साल 2021-23 साइकिल में किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा शतक हैं. इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का नाम सबसे ऊपर है. इंग्लैंड के जो रूट ने अब तक इस साइकिल में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. रूट ने कुल 8 शतक ठोके हैं.

 

सबसे ज्यादा रन सबसे ज्यादा शतक


जो रूट ने अब तक तक इस साइकिल में कुल 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 1915 रन बनाए हैं जो इस साइकिल में सबसे ज्यादा हैं. रूट ने इस दौरान 8 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. रूट की औसत 53.19 और स्ट्राइक रेट 60.81 की रही है. रूट ने 217 चौके और सिर्फ 3 छक्के लगाए हैं. रूट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 180 रन का है.  दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं जिन्होंने 6 शतक और 1608 रन बनाए हैं. टॉप 10 में भारत का एक भी बल्लेबाज शामिल नहीं है.

 

रूट का टेस्ट करियर


जो रूट के टेस्ट करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक 130 मुकाबले खेले हैं. रूट के नाम 50.24 की औसत और 56.12 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 10953 रन हैं. वहीं रूट ने 29 शतक, 5 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक ठोके हैं.  रूट ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था और इसके एक साल बाद ही इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया. इसके बाद रूट की फेवरेट टीम भारत बनी. 29 शतकों में से रूट ने 9 शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं. वहीं जब जब जब रूट ने शतक जड़ा है टीम चैंपियन बनी है. रूट के 20 शतकों की बदौलत टीम को जीत मिली है. 

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली या स्टीव स्मिथ नहीं न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने WTC में बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ अब तक ऐसा

'टीम इंडिया को सोचना होगा आउट ऑफ द बॉक्स, इस खिलाड़ी को खेलनी होगी पंत जैसी पारी', WTC फाइनल पर दिग्गज क्रिकेटर का बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share