भारत के खिलाफ सात जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (IND vs AUS, WTC Final) मुकाबले से ठीक दो दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा कदम उठाया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को अपनी कोचिंग में एक दो नहीं बल्कि तीन बार एशेज सीरीज जिताने वाले एंडी फ्लावर को शामिल किया है. जो पहले टीम इंडिया फिर उसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मदद करेंगे.
ADVERTISEMENT
बतौर सलाहकार ऑस्ट्रेलिया से जुड़े फ्लावर
ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर को अगर इंग्लैंड का चाणक्य कहें तो गलत नहीं होगा. क्योंकि साल 2009 से लेकर साल 2014 तक वह इंग्लैंड टीम के हेड कोच रहे और उससे पहले इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर पद पर भी काम कर चुके हैं. इस तरह फ्लावर को इंग्लैंड के हर एक मैदान का कोना-कोना याद है और वह यहां की पिच व कंडीशंस से अच्छी तरह वाकिफ है. यही कारण है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब उनको अपने खेमे में बतौर सलाहकार शामिल किया है. वह खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में प्लान बनाकर टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मदद करते नजर आएंगे.
IPL 2023 में लखनऊ के कोच थे फ्लावर
55 साल के फ्लावर के पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है. इंग्लैंड के लिए जहां उन्होंने जहां 6 साल तक काम किया. इसके बाद तमाम टी20 लीग्स में काम करते हुए साल 2023 में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हेड कोच भी बने थे. जिनकी निगरानी में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जहां साल 2013 के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
Ajinkya Rahane : क्या WTC Final मुकाबले के बाद अजिंक्य रहाणे हो जाएंगे टीम इंडिया से बाहर, कोच द्रविड़ ने कही बड़ी बात
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा विराट कोहली का डर, कहा- वह हमारे खिलाफ हमेशा ही…