WTC Final : ऑस्ट्रेलिया की Playing XI पर कप्तान पैट कमिंस ने दी अपडेट, 367 विकेट लेने वाला गेंदबाज टीम इंडिया पर करेगा 'वार'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड को शामिल करने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए अब एक दिन का ही समय बचा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए चुनी जाने वाली प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI) को लेकर बड़ा ऐलान कर डाला है. कमिंस ने 34 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के नाम पर मुहर लगा दी है. जो अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पानी पिलाना चाहेंगे.

 

कमिंस ने किया बड़ा ऐलान 


भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि बोलैंड भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. इससे साफ़ जाहिर है कि जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किए गए माइकल नेसर को अब भारत के खिलाफ मुकाबले पर बेंच में ही बैठना पड़ सकता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजी आक्रामण में जहां कमिंस खुद शामिल हैं. वहीं बोलैंड के अलावा उनके साथ मिचेल स्टार्क भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर नाथन लायन के साथ मैदान में उतर सकती है.

 

367 विकेट ले चुके हैं बोलैंड 


वहीं बोलैंड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सात अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबलों में वह 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के मैदान पर वह पहली बार तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे. हाल ही में स्टीव स्मिथ ने भी कहा था कि बोलैंड गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे हैं और अगर वह भारत के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. 34 साल के बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 95 मैचों में 339 विकेट चटका चुके हैं. जबकि कुल मिलाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देखा जाए तो उनके नाम 367 विकेट शामिल हैं. जिसके बाद अब बोलैंड ओवल के मैदान पर अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पानी पिलाना चाहेंगे. वहीं बोलैंड का नाम सामने आने से काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर भी सामने आ गई है. जिसमें ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी जगह मिल सकती है.

 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :- उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया इंग्लैंड का 'चाणक्य', भारत को हराने के लिए खेलेगा 'माइंडगेम'

Ajinkya Rahane : क्या WTC Final मुकाबले के बाद अजिंक्य रहाणे हो जाएंगे टीम इंडिया से बाहर, कोच द्रविड़ ने कही बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share