IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में करीब दो साल बाद खतरनाक गेंदबाज की वापसी हुई है. अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर कोहराम मचाने वाले तनवीर संघा को भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्होंने एडम जम्पा को रिप्लेस किया.दरअसल ज़म्पा निजी कारणों की वजह से सीरीज के पहले मैच से हट गए हैं.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर की हालत गंभीर! चोट के बाद ICU में भर्ती
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पुष्टि की है कि संघा बुधवार को मनुका ओवल में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले कैनबरा में टीम से जुड़ेंगे. 23 साल के लेग स्पिनर संघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला टी20 मैच साल 2023 में में खेला था. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सात मैचों में 24.90 की औसत से 10 विकेट लिए, जिसमें डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ 4-31 प्रदर्शन भी शामिल है.
शानदार फॉर्म में हैं संंघा
संघा हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं. न्यू साउथ वेल्स ब्लूज़ के लिए 14.10 की औसत से 10 शिकार करके वन-डे कप विकेट चार्ट में शीर्ष पर रहे.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हालिया भारत दौरे के दौरान भी प्रभावित किया और कानपुर में तीन लिस्ट ए मैचों में सात विकेट लिए. जम्पा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी अस्थायी अनुपस्थिति ने संघा के लिए टी20 टीम में दरवाजे खोल दिए हैं.
तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
संघा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.
तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने मैच खेले?
तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे और सात टी20 मैच खेले. उनके नाम वनडे में दो विकेट और टी20 में 10 विकेट है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कब खेली जाएगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएगी.
ADVERTISEMENT










