IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, 2 खिलाड़ियों का कराया डेब्यू, देखिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहले वनडे में मिचेल मार्श के पक्ष में टॉस का सिक्का गिरा और उन्होंने बॉलिंग करना पसंद किया. भारतीय कप्तान शुुभमन गिल ने कहा कि वह भी टॉस जीतने पर बॉलिंग ही करते.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ind vs aus

Story Highlights:

भारत ने पर्थ वनडे से नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू कराया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे.

पर्थ स्टेडियम में अभी तक चारों वनडे में टॉस जीतकर बॉलिंग ली गई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह अच्छा विकेट लग रहा है और इसमें नमी है. ऐसे में शुरू में बॉलर्स को मदद मिलेगी और उनकी टीम इसका फायदा लेना चाहेगी. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टॉस जीतने पर वह भी बॉलिंग करना पसंद करते क्योंकि बारिश का अनुमान है. इस लिहाज से बॉलिंग बेहतर रहती.

भारत की ओर से इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे डेब्यू किया है. कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. भारत ने तीन पेसर और तीन ऑलराउंडर उतारे हैं. केएल राहुल कीपर होंगे तो रोहित शर्मा और विराट कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखेंगे. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ और मिच ऑवन को डेब्यू कराया है. ये दोनों मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर चल रहे हैं.

IND vs AUS: भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया वनडे डेब्यू, रोहित शर्मा ने दी कैप

शुभमन गिल की वनडे कप्तानी का आगाज

 

शुभमन पर्थ वनडे के जरिए इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड दौरे से टेस्ट कप्तान का कार्यभार संभाला था. अभी तक शुभमन ने आठ इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है और सात में वह टॉस हारे हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट के बाद वेस्ट इंडीज के सामने अहमदाबाद टेस्ट में भी टॉस में मदद नहीं मिली थी.

पर्थ स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग लेने का है चलन

 

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अभी तक तीन वनडे खेले गए हैं और तीनों में ही टॉस जीतने वाली टीम ने बॉलिंग करना पसंद किया है. यहां तेज गेंदबाजों का काफी मदद मिलती है. भारत इस स्टेडियम में पहली बार वनडे खेल रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर अभी तक कभी वनडे नहीं जीता है. पहले पर्थ में वाका में क्रिकेट खेला जाता था.

भारत की प्लेइंग इलेवन

 

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

 

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट रेनशॉ, मैट शॉ, जॉश फिलिपी (विकेटकीपर), मिच ऑवन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कुह्नेमन, जॉश हेजलवुड.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की कप्तान का लगातार 2 मैच धुलने पर टूटा सब्र, निकला गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share