रोहित शर्मा-विराट कोहली का करीब 4 लाख लोगों के सामने बना तमाशा, 87 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, मेलबर्न में टूट गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया ने मेलबर्न में 184 रन से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने लाखों लोगों के सामने टीम इंडिया का तमाशा बना दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

टीम इंडिया

1/7

|

टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया ने मेलबर्न में 184 रन से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल  कर ली. इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने लाखों लोगों के सामने टीम इंडिया का तमाशा बना दिया. 

रोहित शर्मा

2/7

|

मेलबर्न टेस्‍ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे स्‍टार बल्‍लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित  और कोहली के लिए बड़ी संख्‍या में फैंस स्‍टेडियम पहुंचे थे, मगर कमिंस की टीम ने फैंस के सामने स्‍टार बल्‍लेबाजों की एक ना चलने दी. 

मेलबर्न टेस्‍ट

3/7

|

मेलबर्न टेस्‍ट में 87 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है. इस टेस्‍ट में फैंस ने एक नया कीर्तिमान बनाया. पांचों दिनों को मिलाकर इस टेस्‍ट को देखने के लिए स्‍टेडियम में कुल 3 लाख 73 हजार 691 लोग आए. ऑस्‍ट्रेलिया में इससे पहले किसी भी मैच के लिए इतने दर्शक नहीं आए थे. 

 Melbourne Cricket Ground

4/7

|

इस मैच के लिए पहले दिन 87,242 फैंस, दूसरे दिन 85147, तीसरे दिन 83073, चौथे दिन 43,867 फैंस स्‍टेडियम पहुंचे थे. जबकि पांचवें  और आखिरी दिन सबसे ज्‍यादा 51,371 से अधिक फैंस स्टेडियम में उपस्थित थे.

Melbourne Cricket Ground

5/7

|

ऑस्‍ट्रेलिया में किसी टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा दर्शकों को रिकॉर्ड इससे पहले भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम था, जहां जनवरी 1937 में एशेज टेस्ट मैच देखने के लिए छह दिनों में 350,534 दर्शक आए थे. 

यशस्‍वी जायसवाल

6/7

|

मेलबर्न टेस्‍ट काफी चर्चा में रहा. पांच दिनों में फैंस को सैम कोंस्‍टस, नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्‍वी जायसवाल की शानदार बैटिंग देखने को मिली तो विराट कोहली का अग्रेसन और यशस्‍वी जायसवाल का विवादित विकेट भी देखा. 

कोहली

7/7

|

इस दौरान कोहली और सैम कोंस्‍टस के बीच पंगा भी हुआ. कोहली ने कोंस्‍टस को कंधा मार दिया था, जिसके बाद मेलबर्न के दर्शकों ने उनकी काफी हूटिंग की.  

Related Photo-Gallery
follow whatsapp