'लड़ना बंद करो और दिमाग को रीसेट करो', विराट कोहली को उनके सबसे जिगरी दोस्‍त ने दी सलाह

विराट कोहली को उनके सबसे जिगरी दोस्‍त एबी डिविलियर्स ने मैदान पर लड़ाई ना करने और दिमाग को रीसेट करने की सलाह दी है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को रीसेट की सलाह दी.

उन्‍हें मैदान पर विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी.

कोहली ने 5 मैचों में कुल 190 रन बनाए थे.

विराट कोहली का बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में काफी निराशजनक प्रदर्शन रहा. पांच मैचों की 9 पारियों में वो एक शतक समेत कुल 190 रन ही बना पाए. इस सीरीज के  दौरान अपनी खराब फॉर्म और आक्रामक रवैये के कारण वो काफी चर्चा में रहे. उनकी काफी आलोचना हुई. अब कोहली को उनके सबसे जिगरी दोस्‍त एबी डिविलियर्स ने मैदान पर लड़ाई ना करने और दिमाग को रीसेट करने की सलाह दी है. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी. 

कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे, जिससे भारत को पांच मैच की इस सीरीज में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में कोहली 8 बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए. डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज में टीम इंडिया की खामियों पर बात  करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस दौरान उन्‍होंने कोहली को लेकर भी बात की और कहा-
 

मेरा मानना है कि मुख्य बात हर समय अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करना है. विराट को किसी से भी भिड़ना पसंद है, लेकिन जब आप अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहना की बेहतर होता है. एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है. हर गेंद अहम होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो. 

उन्‍होंने आगे कहा-

कोहली कभी- कभार अपनी फाइटिंग स्पिरिट के कारण उसे भूल जाते हैं. वो पूरे भारत को दिखाना चाहते हैं कि वो उनके लिए लड़ने के लिए मौजूद हैं और इसीलिए वो उलझ जाते हैं. उनकी  कौशल, अनुभव कोई मुद्दा नहीं है. कभी कभी हर एक गेंद के बाद फोकस करना होता है. कभी कभी वो बहुत अधिक उलझ जाते हैं.  

कोंस्‍टस और फैंस से उलझे कोहली


इस सीरीज में कोहली कभी सैम कोंस्‍टस से उलझे तो कभी फैंस से. दरअसल मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू करने वाले कोंस्‍टस को उन्‍होंने कंधा मार दिया था, जिस वजह से उन पर फाइन भी लगा. इसके बाद उनकी काफी हूटिंग की. मेलबर्न में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में  लौटते वक्‍त ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस से भी  वो उलझ गए थे. 

ये भी पढ़े-

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्‍ट के बीच अचानक क्‍यों दिया था सनसनी मचाने वाला इंटरव्यू? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, कहा- गौतम गंभीर को सारा क्रेडिट मिल रहा था कि...

'विराट कोहली से कहना चाहिए था कि ये शॉट मत खेलो', युवराज सिंह‍ के पिता का गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर विस्‍फोटक बयान

बाबर आजम ने खोया आपा, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज का थ्रो पैर पर लगते ही भड़के, फिर मैदान पर हुई जमकर बहसबाजी, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share