टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में कमाल की पारी खेली थी और शतक लगाया था. जायसवाल के लिए ये साल शानदार बीत रहा है. ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर जवाब दे रहा है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने 166 रन की पारी खेली थी जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट पर कब्जा जमा लिया. लेकिन इस बीच जायसवाल को बड़ा झटका लगा है. जायसवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंगस में नुकसान पहुंचा है.
ADVERTISEMENT
जायसवाल को बड़ा झटका
पर्थ टेस्ट में 161 रन ठोकने वाले जायसवाल को ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है. वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले जायसवाल ने केन विलियमसन और हैरी ब्रूक को पछाड़ा था. हालांकि भारतीय टीम ने पिछले हफ्ते कोई मैच नहीं खेला तो इससे दूसरे बल्लेबाज आगे निकल गए. आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग्स में अब विलियमसन और ब्रूक आगे निकल गए हैं. वहीं जायसवाल की रेटिंग 825 है.
बता दें कि जो रूट अभी भी 895 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल दिखाने वाले हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रूक की रेटिंग 854 हो गई है. बता दें कि जायसवाल के पास अभी भी मौका है. अगर वो एडिलेड टेस्ट में कमाल दिखाते हैं.
विराट कोहली को भी हुआ नुकसान
टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को भी नुकसान पहुंचा है. अब वो 689 रेटिंग के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गे हैं. इससे पहले वो 13वें पायदान पर थे. इसके अलावा शुभमन गिल 17वें से सीधे 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि ऋषभ पंत छठे नंबर पर बने हुए हैं. दूसरी ओर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT