IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से ठीक पहले यशस्वी जायसवाल को लगा बड़ा झटका, 161 रन बनाने के बाद भी हो गया नुकसान

यशस्वी जायसवाल को आईसीसी रैंकिंग्स में नुकसान पहुंचा है और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है.

Profile

Neeraj Singh

आउट होने के बाद हेलमेट निकालते यश्सवी जायसवाल

आउट होने के बाद हेलमेट निकालते यश्सवी जायसवाल

Highlights:

यशस्वी जायसवाल को आईसीसी रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है

जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं

विराट कोहली को भी नुकसान हुआ है

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में कमाल की पारी खेली थी और शतक लगाया था. जायसवाल के लिए ये साल शानदार बीत रहा है. ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर जवाब दे रहा है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने 166 रन की पारी खेली थी जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट पर कब्जा जमा लिया. लेकिन इस बीच जायसवाल को बड़ा झटका लगा है. जायसवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंगस में नुकसान पहुंचा है.

जायसवाल को बड़ा झटका

पर्थ टेस्ट में 161 रन ठोकने वाले जायसवाल को ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है. वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले जायसवाल ने केन विलियमसन और हैरी ब्रूक को पछाड़ा था. हालांकि भारतीय टीम ने पिछले हफ्ते कोई मैच नहीं खेला तो इससे दूसरे बल्लेबाज आगे निकल गए. आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग्स में अब विलियमसन और ब्रूक आगे निकल गए हैं. वहीं जायसवाल की रेटिंग 825 है. 

बता दें कि जो रूट अभी भी 895 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल दिखाने वाले हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रूक की रेटिंग 854 हो गई है. बता दें कि जायसवाल के पास अभी भी मौका है. अगर वो एडिलेड टेस्ट में कमाल दिखाते हैं.  

विराट कोहली को भी हुआ नुकसान

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को भी नुकसान पहुंचा है. अब वो 689 रेटिंग के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गे हैं. इससे पहले वो 13वें पायदान पर थे. इसके अलावा शुभमन गिल 17वें से सीधे 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि ऋषभ पंत छठे नंबर पर बने हुए हैं. दूसरी ओर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका T20I स्क्वॉड का पाकिस्तान सीरीज के लिए ऐलान, भारत के खिलाफ खेले 8 सितारे बाहर, नॉर्किया-शम्सी की वापसी

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की बड़ी चाल, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम से पूर्व कप्तान को किया बाहर, जाने क्या है मामला ?

KL Rahul Video: केएल राहुल ने बैटिंग पॉजीशन के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ले ली मौज, पत्रकारों ने लगाए ठहाके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share