भारतीय टीम ने जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब ये काफी यादगार रहा था. टीम इंडिया में कई खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन अंत में टीम 2-1 से ये सीरीज जीतने में कामयाब रही. लेकिन इस बीच कुछ विवाद भी देखने को मिले थे. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में कई ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी. सिराज अपने टेस्ट करियर का दूसरा मैच ही खेल रहे थे लेकिन फैंस ने उनके साथ जो बर्ताव किया वो हर किसी ने देखा. इस मामले पर बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी एक्शन लिया.
ADVERTISEMENT
फैंस पर लगेगा बैन
इसी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि वो किसी भी तरह की नस्लीय टिप्पणी नहीं सहेगा. इस प्लान के पीछे माइकल नैपर का हाथ है जिन्होंने ये रोडमैप तैयार किया है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातीच में नैपर ने कहा कि मुझे लगता है कि आज भी हमारे समाज में भेदभाव है. ये कुछ समय तक और रहेगा. हम खेल को इससे मुक्त करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि क्रिकेट का मैदान एक ऐसी जगह बने जहां सभी आकर सेलिब्रेट कर सकें और इसका हिस्सा बन सकें.
नैपर ने कहा कि अगर कोई भी फैन किसी भी खिलाड़ी को कुछ गलत बोलता पकड़ा गया तो उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं इस तरह के फैंस पर लीगल एक्शन भी लिा जाएगा.
नैपर ने बताया कि हम किसी भी फैन को नहीं छोड़ेंगे और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर देंगे. इसके बाद उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़नी होगी और उनपर बैन भी लग सकता है. इससे ये हगा कि आगे वो कभी मैच नहीं देख पाएंगे. मैं इस चीज को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हूं.
क्या था सिराज का मामला
बता दें कि बाउंड्री के करीब कुछ फैंस बैठे थे. ऐसे में सिराज बाउंड्री लाइन पर ही फील्डिंग कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन्हें ब्राउन मंकी और बिग डॉग कहा. सिराज ने इसके बाद फील्ड अंपायर से इसकी शिकायत भी की. बाद में फिर मैदान पर पुलिस आई और फैंस पर एक्शन लेते हुए उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया. बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिराज से माफी भी मांगी थी.
ये भी पढ़ें: