IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में जारी है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 445 रनों के सामने टीम इंडिया ने पहली पारी में 260 रन बना लिए थे. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आना था. तभी आसमानी आफत के चलते गाबा के मैदान में एक बड़ी चेतावनी जारी हुई और काफी हडकंप मच गया. जिसका वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
गाबा में जारी हुई बड़ी चेतावनी
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी मौसम साफ़ नहीं रहा. भारत का अंतिम विकेट आकशदीप के रूप में गिरा और उनकी पहली पारी 260 रन पर सिमट गई. इस तरह 185 रन से आगे रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज जब वापस आने की तैयारी कर रहे थे, तभी मैदान में अंपायर ने लाइट्स को चेक किया और आने वाले तूफ़ान से पहले ही सबको चेतावनी दे दी गई. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां डगआउट से उठकर ड्रेसिंग रूम में चले गए. वहीं सभी फैंस से कहा गया कि वह मैदान में किसी न किसी शेल्टर के अंदर चेल गए और ओपन स्पेस में ना रहे.
मैदान ने बड़ी स्क्रीन पर आया डराने वाला मैसेज
गाबा के मैदान की बड़ी स्क्रीन पर मैसेज आया कि खराब मौसम - आश्रय लें. किसी भी समय खराब मौसम की आशंका है. कृपया स्टेडियम के ओपन स्पेस से हटकर शरण लें और कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें.
तूफ़ान के साथ आई बारिश
इस तरह तूफ़ान की चेतावनी जारी करने के साथ मैच को रोक दिया और उसके बाद जमकर बारिश आ गई. जिससे टीम इंडिया के 260 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया अभी मैच में 185 रन आगे है और वह किसी न किसी हाल में मैदान पर जल्द से जल्द आना चाहेगी. लेकिन बारिश के चलते अब ये मैच काफी हद तक बराबरी पर समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें
- 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने मचाया हड़कंप, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार ली हैट्रिक, फिर भी हार गई टीम
- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल