गौतम गंभीर, कोहली और रोहित का बना मजाक, फॉलोऑन बचाने के जश्न पर नाथन लॉयन ने छिड़का नमक, कहा - 185 रन हम आगे हैं और वो...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन टीम इंडिया 260 पर सिमटी और ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 185 रन से आगे है.

Profile

Shubham Pandey

नाथन लॉयन, गौतम गंभीर और विराट कोहली

नाथन लॉयन, गौतम गंभीर और विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : गाबा के मैदान में बारिश का कहर जारी

IND vs AUS : भारत ने बनाए 260 रन

IND vs AUS : 185 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन जैसे ही आखिरी विकेट की साझेदारी से फॉलोऑन बचाया. उसी समय टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर सहित रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. भारत के फॉलोऑन बचाने वाले जश्न पर अब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन ने नामक छिड़का और बड़ा बयान दिया. 

गंभीर और कोहली ने मनाया जश्न 


दरअसल, टीम इंडिया के चौथे दिन ही 213 रन पर 9 विकेट गिर गए थे. इसके बाद भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 32 रन चाहिए थे जबकि उसका सिर्फ एक विकेट ही बाकी था. इस बीच जसप्रीत बुमराह के साथ आकाशदीप ने बल्ले से कमाल दिखाया और साझेदारी बनाते हुए चौका जड़कर टीम इंडिया के लिए फॉलोऑन बचा लिया. भारत ने जैसे ही 246 रन का स्कोर हासिल किया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाई तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम सहित मैदान में सभी भारतीय फैंस ने इस तरह जश्न मनाया जसे उन्होंने बड़ी जीत हासिल कर ली हो. 

 

नाथन लॉयन ने क्या कहा ?


टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर काफी जोश में नजर आए जबकि उनके साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए. भारतीय ड्रेसिंग रूम के इस नजारे पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने कहा, 

हम सभी उनके रिएक्शन से काफी सरप्राइज थे. हमने बढ़िया खेला और अभी भी गेम में आगे हैं. ये काफी निराशाजनक है और हम अभी भी 185 रनों से आगे हैं. मुझे अभी भी लगता है कि अगर हम बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं तो हम जीत सकते हैं. हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन जो चीज हमारे कंट्रोल में है. उससे हम पूरा जोर लगा देंगे. 


185 रन से पीछे भारत  

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (152), स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की मदद से पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 78.5 ओवरों में 260 रन बनाए. जबकि 185 रन से आगे रहने वाली ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द मजबूत स्कोर बनाकर भारत को फिर से बैटिंग के लिए बुलाना चाहेगी. वरना गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने वाला है. 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया कैसे जीत सकती है भारत के सामने गाबा टेस्ट? बारिश के बीच इस नियम का कर सकती है इस्तेमाल

Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share