भारतीय टीम बॉर्डर- गावस्कर सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में जमकर अभ्यास कर रही है. ये प्रैक्टिस मैच इंडिया और इंडिया ए के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी जहां पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. दो दिन इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में अभ्यास करने के बाद तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास करेंगे. इस बीच गौतम गंभीर ने इस प्रैक्टिस मैच में एक ऐसे स्पिनर की खोज की है जो शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी गेंदबाजी कर सकता है. हम यहां यशस्वी जायसवाल की बात कर रहे हैं. जायसवाल ने प्रैक्टिस मैच में गेंद फेंकी.
ADVERTISEMENT
जायसवाल बन सकते हैं पार्ट टाइम स्पिनर
ट्रेनिंग के दौरान जायसवाल को स्पिन कराते हुए देखा गया. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर मैच में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह किसी पार्ट टाइम स्पिनर की जरूरत होगी तो जायसवाल की एंट्री करवाई जा सकती है. जायसवाल इसके लिए खूब ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. हालांकि पर्थ की पिच पर बाउंस को देखते हुए टीम सिर्फ तेज गेंदबाजों को खिलाने का फैसला कर सकती है और इस दौरान अश्विन को बाहर किया जा सकता है. अश्विन के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद खराब रही थी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट खेलने के बावजूद भी अश्विन ने अब तक पर्थ के मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला है. स्पिनर ने 10 मैचों में कुल 39 विकेट लिए हैं. पिछली बार की सीरीज में अश्विन ने 3 टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए थे. इस लिहाज से टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जिसमें जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल होगा.
फिलहाल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो चुका है. वहीं रोहित शर्मा को लेकर भी अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि वो पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं क्योंकि रोहित पिता बने हैं. ऐसे में जायसवाल के साथ या तो देवदत्त पडिक्कल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है और बाकी के बल्लेबाज केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सरफराज- जुरेल में से कोई एक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: