आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित किए जाने के बीच विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वाली बात से फैंस काफी मायूस हैं. विराट कोहली के फैंस जहां उनको टेस्ट क्रिकेट में अभी भी खेलते हुए देखना चाहते हैं. वहीं कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. ऐसे में कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वाली बात जब अंबाती रायुडू को पता चली तो वह इमोशनल हो गए और कोहली के लिए इमोशनल मैसेज कर दिया.
ADVERTISEMENT
विराट ने संन्यास का बनाया मन
दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन के बाद टीम इंडिया को जून माह में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इससे ठीक पहले रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया और उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है. लेकिन बोर्ड उनको रुकने के लिए मना रहा है और उसने कोहली से कुछ समय लेकर फैसला करने को कहा है.
अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?
अब विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की रिपोर्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
विराट कोहली प्लीज रिटायर मत होना...क्योंकि भारतीय टीम को आपकी पहले से ज्यादा जरूरत है. आपके पास काफी कुछ है और टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरते, लड़ाई करते हुए देखना शानदार है. आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा. प्लीज एक बार फिर से विचार कर लें.
टेस्ट में 10 हजार रन बनाने के करीब कोहली
विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और इसके बाद फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. विराट कोहली ने टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की और बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वह टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. लेकिन 36 साल के हो चुके विराट कोहली ने पिछले साल जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया तो अब वह टेस्ट क्रिकेट भी रोहित शर्मा की तरह छोड़ना चाहते हैं. जिससे वह साल 2027 तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए वर्ल्ड कप भी खेल सके. कोहली के नाम भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं और वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन के मुकाम को पाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होते ही एक्शन में BCCI, IPL 2025 सीजन पर आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT