पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं जिसके चलते गौतम गंभीर एंड कंपनी की टेंशन बढ़ती जा रही है. सबसे पहले केएल राहुल को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी और फिर ये खबर आई कि शुभमन गिल भी का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. गिल फील्डिंग कर रहे थे और तभी उनकी अंगुली में चोट लग गई. बाद में स्कैन से पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में वो पहले टेस्ट से बाहर हैं. लेकिन इस बीच भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. केएल राहुल की नेट्स में वापसी हो चुकी है. राहुल को चोट लगने के बाद अब जाकर नेट्स में देखा गया.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल पूरी तरह फिट
टीम इंडिया फिलहाल इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है जिसमें सभी खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी मैच में केएल राहुल को बैटिंग के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोट लग गई थी. चोट लगते ही राहुल ने मैदान छोड़ दिया था और मेडिकल टीम के साथ बाहर चले गए थे. लेकिन अगले दिन राहुल को नेट्स में देखा गया जहां वो बिल्कुल रिलैक्स नजर आए और उन्होंने जमकर अभ्यास किया. कहा जा रहा था कि राहुल बाहर हो जाएंगे लेकिन अब जब उनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है तो ऐसे में उनका पर्थ टेस्ट में उतरना तय है.
बता दें कि मैच सिम्युलेशन प्रैक्टिस में हर खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहा है. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि रविवार को खिलाड़ी मैच अभ्यास नहीं करेंगे बल्कि नेट्स में हिस्सा लेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं. दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से पहले टेस्ट की शुरुआत होगी जो पर्थ में होगी.
रोहित और शमी भरेंगे एक साथ उड़ान
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिता बने हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनका पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ पर्थ पहुंच सकते हैं. हालांकि शमी दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. शमी ने चोट से रिकवरी के एक साल बाद डोमेस्टिक में कदम रखा और कमाल कर दिया. शमी ने 7 विकेट लेकर बवाल काट दिया जिसके बाद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए बुलाया जा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: