भारत ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की धमाकेदार शुरुआत की और पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल कर ली. टीम के स्टार परफॉर्मर भी बुमराह ही रहे जिन्होंने कुल 8 विकेट लिए जिसमें 5 विकेट हॉल भी शामिल है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास जसप्रीत बुमराह की स्पीड की कोई जवाब नहीं था. ऐसे में स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में हरभजन सिंह ने भी बुमराह की तारीफ की है.
ADVERTISEMENT
बुमराह जैसा कोई गेंदबाज नहीं आया आज तक: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, हर धांसू गेंदबाज का एक वक्त आता है. जैसे लेजेंड्री गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का एक समय आया था. आप उन लोगों से पूछिए जिन्होंने मैक्ग्रा को खेला था. वैसा ही बुमराह के साथ भी है. मैक्ग्रा को खेलना काफी मुश्किल था, कुछ ऐसा ही बुमराह के साथ भी है. बुमराह उन गेंदबाजों में से हैं जिन्हें खेलना काफी मुश्किल है. मैक्सवेल से मैं सहमत हूं जस्सी जैसा कोई नहीं और न ही कोई आएगा.
रोहित शर्मा को नहीं करनी चाहिए ओपनिंग
हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, राहुल और जायसवाल के साथ टीम इंडिया को ओपनिंग करनी चाहिए और फिर नंबर 3 पर रोहित शर्मा खेल सकते हैं. भज्जी ने आगे कहा कि शुभमन गिल को यहां और इंतजार करना होगा. क्योंकि जुरेल ने रन नहीं बनाए तो आप उन्हें बाहर कर गिल को इतना नीचे नहीं खिला सकते. इसलिए उन्हें अभी इंतजार करना होगा. कहा ये जा रहा है कि गिल को खिलाया जाएगा लेकिन मेरा मानना है कि जुरेल को मौका दो और गिल को फिलहाल बाहर रखो.
अभ्यास मैच में फ्लॉप रोहित
भारत पर ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद पिंक बॉल से खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भी भारत के जीत का क्रम जारी रहा और उसने 46-46 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को छह विकेट से मात दी. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार बल्लेबाजी के लिए आने वाले कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर फ्लॉप रहे. अब टीम इंडिया छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी.
हरभजन सिंह की चैंपियंस ट्रॉफी पर 2 साल पहले की गई भविष्यवाणी हुई सच, कहा-पाकिस्तान के लोग ही...