IND vs AUS : बोलैंड ने केएल राहुल को किया OUT तो विराट कोहली मैदान में आए, फिर अंपायर का इशारा देख ड्रेसिंग रूम लौटे, 5 गेंद में 2 बार बचा ओपनर, Video में देखें गजब ड्रामा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल पांच गेंदों में दो बाद आउट होते-होते बचे तो मैदानी अंपायर को देखकर मैदान के अंदर नहीं आए विराट कोहली.

Profile

SportsTak

एडिलेड के मैदान में केएल राहुल और विराट कोहली

एडिलेड के मैदान में केएल राहुल और विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में राहुल को मिले दो जीवनदान

IND vs AUS : राहुल हुए और गेंद निकली नो बॉल

IND vs AUS : मैदान में आकर कोहली लौटे पवेलियन

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारत के लिए ये फैसला सही नहीं रहा और यशस्वी जायसवाल पहली गेंद पर चलते बने. इसके बाद टीम इंडिया के अन्य सलामी बल्लेबाज केएल राहुल काफी लकी निकले और पांच गेंद में एक नहीं बल्कि दो बार उनको बड़े जीवनदान मिले. 

केएल राहुल को मिला बड़ा जीवनदान 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी के आठवें ओवर में स्कॉट बोलैंड मैच में पहली बार गेंदबाजी करने आए. बोलैंड की पहली ही गेंद को ही राहुल भांप नहीं सके और गेंद उनके बल्ले के किनारे के काफी करीब से होकर विकेटकीपर एलेक्स कैरे के दस्तानो में समां गई. इस पर ऑस्ट्रेलयाई खिलाड़ियों ने तेजी से अपील की और मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया. जिससे राहुल पवेलियन की तरफ जाने लगे जबकि विराट कोहली डगआउट से बाहर आने लगे. कोहली बाउंड्री लाइन के करीब आ ही गए थे तभी मैदानी अंपायर ने राहुल को रोका. 

कोहली बाउंड्री लाइन से लौटे वापस 


अंपायर ने गेंद को रीचेक करना चाहा और बोलैंड का पैर लाइन से बाहर निकला. जिससे नो बॉल करार दी गई और राहुल को जीवनदान मिला जबकि कोहली वापस डगआउट में चले गए. इसके बाद गेंद को रिव्यू किया गया तो पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क भी नहीं हुआ था. लेकिन राहुल को लगा था कि एज लगा है, इसलिए वह बाहर भी जाने लगे थे. इस तरह राहुल को पहला जीवनदान मिला. 


दो जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा सके राहुल 


बोलैंड के इसी ओवर में फिर पांचवीं गेंद को राहुल फिर से नहीं भांप सके और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में तैनात उस्मान ख्वाजा के पास गई. लेकिन ख्वाजा कैच नहीं कर सके और राहुल को दूसरा जीवनदान मिला. हालांकि दो जीवनदान का भी राहुल ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और पारी के 19वें ओवर में स्टार्क के सामने 64 गेंद में छह चौके से 37 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 70 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. भारत के लिए क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल टिके हुए थे.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...

IND vs AUS : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ चोरी से ली गई सेल्फी का नितीश रेड्डी ने खोला राज, कहा - मैंने सोचा कि फिर कभी शायद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share