Virat Kohli Captain: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भले ही बैटिंग में कुछ नहीं किया लेकिन फील्डिंग में क्रिकेटर का पुराना रूप देखने को मिला. भारत ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी ने बनाए. नीतीश ने कुल 41 रन की पारी खेली. वही फील्डिंग में विराट ने वो खेल दिखाया जिसे देख फैंस को पुराने कोहली की याद आ गई. विराट काफी जोश में नजर आए और हर गेंद के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हमला बोल रहे थे.
ADVERTISEMENT
विराट ने की कप्तानी
रोहित शर्मा पिता बने हैं. ऐसे में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मिस किया. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने कप्तानी संभाली. कप्तान के तौर पर बुमराह ने शानदार खेल दिखाया और अपनी तेज तर्रार गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. दिन खत्म होने तक बुमराह ने कुल 4 विकेट लिए. ऐसे में मैच के दौरान विराट कोहली ने कप्तानी भी की. कोहली ने फील्डिंग सेट की और गेंदबाजों से बात भी की और उन्हें अहम टिप्स भी दिए.
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली टीम की कप्तानी करते थे. ऐसे में पर्थ टेस्ट के दौरान विराट को लगातार बुमराह की मदद करते देखा गया. बुमराह भारत के लिए दूसरे टेस्ट में ही कप्तानी कर रहे थे.
कोहली ने की बुमराह की मदद
बुमराह जब गेंदबाजी कर रहे थे तब कोहली की नजर फील्डिंग पर होती थी. कोहली इस तरह बुमराह का वर्कलोड कम कर रहे थे. इसके अलावा जब बुमराह गेंदबाजी से हट जाते तब कोहली अन्य गेंदबाजों की मदद करते. कोहली को इस दौरान सिराज से भी गेंदबाजी में काफी समय तक बात करते देखा गया.
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने भी ये चीजें देखीं और यहां तक कह दिया कि मार्नस लाबुशेन को आउट करने के पीछे विराट का हाथ था क्योंकि उन्हें सिराज से बात करते देखा गया.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोहली ने किया ट्रोल
कोहली जब फील्डिंग में उतरे तो वो काफी ज्यादा जोश में थे. उन्होंने हर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को स्लेज किया और उन्हें क्रीज पर जमने नहीं दिया. कोहली जानबूझकर भी ऐसा कर रहे थे जिससे ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बने. क्योंकि भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ही आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 7 विकेट गंवा कुल 67 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी 83 रन पीछे हैं. बता दें कि कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.
ये भी पढ़ें: