IND vs AUS : पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, 150 के मामूली स्कोर को बनाया पहाड़ जैसा, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों की तूती बोली. ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों का जीना मुहाल कर दिया. 76.4 ओवर का खेल हुआ जिसमें 17 विकेट गिरे और केवल 217 रन बन सके.

Profile

SportsTak

भारत ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन कमाल की बॉलिंग की.

भारत ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रन पर आउट हुई.

भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.

जसप्रीत बुमराह 10 ओवर फेंककर 17 पर 4 विकेट ले चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों की तूती बोली. ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों का जीना मुहाल कर दिया. 76.4 ओवर का खेल हुआ जिसमें 17 विकेट गिरे और केवल 217 रन बन सके. पहले दिन के खेल के बाद भारत का पलड़ा भारी है जिसने 150 रन पर सिमटने के बाद जसप्रीत बुमराह के दम पर मेजबान के सात विकेट 67 रन पर गिरा दिए. ऑस्ट्रेलिया अभी 83 रन से पीछे है और उसके पास केवल तीन विकेट बचे हैं. जसप्रीत बुमराह ने नौ ओवर फेंके और 12 रन देकर चार विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज को दो व हर्षित राणा को एक कामयाबी मिली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सातवें नंबर पर उतरे एलेक्स कैरी 18 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

भारत की ओर से डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी (41 रन) और ऋषभ पंत (37)के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. इससे टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रन पर सिमट गई. पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. इससे भारतीय टीम 100 के पार जा सकी. इन दोनों के अलावा केएल राहुल (26) ही ऐसे रहे जो मेजबान गेंदबाजी के सामने मुकाबला कर पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड 29 रन पर चार विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे. वहीं मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने दो-दो शिकार किए. 

बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलिया का पतन

 

बुमराह की आग उगलती बॉलिंग के चलते ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग घुटने टेक बैठी. भारतीय कप्तान ने सबसे पहले डेब्यू कर रहे नाथन मैक्स्वीनी का शिकार किया. उनकी अंदर आती गेंद पर मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी. लेकिन बुमराह ने रिव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में गया. दो गेंद बाद ही उन्होंने मार्नस लाबुशेन को फंसा लिया था लेकिन विराट कोहली ने आसान सा कैच दूसरी स्लिप में टपका दिया. लेकिन बुमराह ने लगातार दो गेंद में उस्मान ख्वाजा (10) और स्टीव स्मिथ (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया. इस तरह 19 पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए.

लाबुशेन का यह कैसा खेल

 

ट्रेविस हेड (11) ने दो चौके लगाते हुए पलटवार की कोशिश की लेकिन हर्षित राणा एक जबरदस्त गेंद पर उनका ऑफ स्टंप बिखेर दिया. मिचेल मार्श छह रन बना सके और मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का कैच लेते हुए उन्हें रवाना किया. लाबुशेन ने एक छोर पर अड़ गए लेकिन वे रन नहीं जुटा सके. आखिरकार सिराज ने उन्हें आउट किया. लाबुशेन ने 52 गेंद खेली और वे दो रन ही बना सके. बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल में लौटते हुए कमिंस का शिकार किया. लेकिन एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) ने मिलकर बाकी का खेल बिना नुकसान के निकाल लिया.

भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

 

इससे पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दीं. पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए. जायसवाल ने आठ तो पडिक्कल ने 23 गेंद खेली. विराट कोहली (पांच) की खराब फॉर्म जारी रही. वे हेजलवुड का शिकार बने. राहुल एक छोर को थामकर खेल रहे थे. वे वह लंच से दस मिनट पहले आउट हुए. स्टार्क की गेंद पर उन्हें तीसरे अंपायर ने विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया. लेकिन इस फैसले पर सवाल खड़े हुए. रिप्ले में दिख रहा था कि जब गेंद बल्ले के किनारे से गुजरी थी, उसी समय उनका बल्ला पैड से टकराया था.

पंत-रेड्डी का पलटवार

 

ध्रुव जुरेल (11) ने दो चौके लगाते हुए आत्मविश्वास जताया लेकिन वे मार्श की गेंद पर स्लिप में लपके गए. वाशिंगटन सुंदर भी चार रन बना पाए. वे भी मार्श के शिकार बने. 73 पर छह विकेट गिरने के बाद पंत और नीतीश ने मोर्चा संभाला. दोनों ने कुछ आतिशी शॉट लगाते हुए काउंटर अटैक किया. दोनों ने एक-एक छक्का लगाया. नीतीश ने नाथन लायन को जमने नहीं दिया और कदमों का इस्तेमाल करते हुए चौके बटोरे. कमिंस ने पंत को आउट कर भारत का बड़ा नुकसान किया. नीतीश आखिरी विकेट के रूप में कमिंस के ही शिकार बने.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share