भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले 21 और 22 दिसंबर को लगातार दो दिन प्रैक्टिस की. इसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को चोट लगी. जो प्रैक्टिस पिचेज भारतीय टीम को दी गईं उन पर ज्यादा उछाल था. इन पर ज्यादातर गेंदें नीचे रह रही थी. समझा जाता है कि भारतीय टीम इन पिचेज को लेकर नाराज है. भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 22 दिसंबर को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह पिचेज वनडे और टी20 फॉर्मेट की तैयारी के लिए बनाई गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक मेलबर्न टेस्ट से पहले प्रैक्टिस नहीं की है. उनका एक ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन है जो 23 दिसंबर को है. अभी तक उनकी प्रैक्टिस पिचेज ढकी हुई हैं और उन पर घास हैं.
ADVERTISEMENT
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहले ज्यादा उछाल नहीं था. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020 टेस्ट के बाद से यहां की पिच बदली है. अब इस पर गेंद काफी उछाल लेती है जिससे यह बैटिंग के बजाए बॉलिंग के लिए मददगार हो गई. ऐसे में भारतीय टीम को तैयारी के लिए जो पिचेज मिली उनसे मैच में मदद नहीं होगी. अगर मेलबर्न की पिच में उछाल रहा तो भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी धरी की धरी रह जाएंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारतीय टीम को अलग तरह कि पिचेज देना किसी भी तरह से जीत हासिल करने की जद्दोजहद की तरफ एक कदम हो सकता है.
आकाश दीप ने प्रैक्टिस पिचेज के बारे में पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि अभ्यास के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी.’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेड्यूल में भी बरती चतुराई
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल भी काफी चतुराई से बनाया था. इसके तहत पर्थ, ए़डिलेड और ब्रिस्बेन में सबसे पहले मैच रखे गए जहां पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा है और उसके खिलाड़ियों को मदद मिलती है. भारत ने जब 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन इस सिक्वेंस में टेस्ट हुए थे.
मेलबर्न टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के बाएं पैर पर गेंद लगी थी. इसके बाद वे आइस पैक लगाकर बैठे. वहीं आकाश दीप को भी एक गेंद लगी. 21 दिसंबर को प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल चोटिल हुए थे.