भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने पर अपडेट आई है. वे हाल ही में पिता बने हैं. ऐसे में थोड़ा देरी से भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के दौरान भारतीय स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे. हालांकि वे इस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वे एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. अभी उनके जाने की आधाकारिक पुष्टि का इंतजार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसमें रोहित के नहीं रहने पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को एक सूत्र ने बताया, रोहित पर्थ टेस्ट के दौरान भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वे इस टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तब वे एडिलेड टेस्ट से टीम इंडिया के साथ होंगे. रोहित 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया था. रोहित ने पिता बनने को लेकर पहले से ही बीसीसीआई से पेटरनिटी लीव ले रखी थी. इस वजह से उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा था. बताया जाता है कि वे अभी कुछ समय परिवार के साथ ही बिताना चाहते हैं इस वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
रोहित के नहीं होने से बदलेगी ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह से भारतीय टीम को नई ओपनिंग जोड़ी बनानी होगी. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा जा सकता है. लेकिन समस्या यह भी है कि शुभमन गिल का अंगुली में चोट के चलते खेलना मुश्किल है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को नंबर तीन के लिए भी बल्लेबाज तलाशना होगा.
इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया गए देवदत्त पडिक्कल को बैक अप के रूप में साथ रखा गया है. उन्होंने इंडिया ए के लिए 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली थी. लेकिन मैच सिम्युलेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जिस तरह से बैटिंग की उसने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है. देवदत्त ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू किया था. तब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए थे.
- IND vs AUS: टीम इंडिया का तीसरा तेज गेंदबाज बनने के लिए इन दो खिलाड़ियों में टक्कर, एक गंभीर की पसंद तो दूसरा मॉर्केल के साथ कर रहा काम
- IND vs AUS: भारतीय टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ इन तीन खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया में रोका, पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की ताकत