IND vs AUS: टीम इंडिया में पर्थ टेस्ट से पहले भारी उठापटक, कप्तान बदलेगा, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू और बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल!

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. पर्थ में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने काफी चुनौतियां हैं.

Profile

SportsTak

इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले के दौरान मैदान पर भारतीय खिलाड़ी

इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले के दौरान मैदान पर भारतीय खिलाड़ी

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में बिना रोहित शर्मा के खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. पर्थ में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने काफी चुनौतियां हैं. रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे तो शुभमन गिल भी चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपन करेगा, कौनसा बल्लेबाज नंबर तीन पर उतरेगा और बॉलिंग विभाग में कौनसे चेहरे होंगे, इन पर मुख्य कोच गौतम गंभीर और कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह को काम करना होगा. जानिए पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे.

नया कप्तान- रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं. वे अभी कुछ दिन परिवार के साथ ही रहेंगे. उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है. ऐसे में देरी से भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगे. नतीजतन रोहित पर्थ टेस्ट से बाहर रहेंगे. जसप्रीत बुमराह उनकी जगह कप्तानी संभालेंगे. बतौर कप्तान यह उनका दूसरा ही टेस्ट होगा. रोहित हालांकि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.

नई ओपनिंग जोड़ी- रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होने के चलते भारतीय टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में टीम इंडिया के पास विकल्प हैं. इन दोनों में से किसी एक को आजमाया जा सकता है. ज्यादा संभावना राहुल के ओपन करने की है. वे मैच सिम्युलेशन के दौरान लगी चोट से उबर चुके हैं. 

नंबर 3 पर नया खिलाड़ी- शुभमन गिल के चोटिल होने के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट को तीसरे नंबर पर नए चेहरे को उतारना होगा. अगर राहुल ओपनिंग में जाते हैं तब ध्रुव जुरेल को ऊपर भेजा जा सकता है. क्या टीम मैनेजमेंट विराट कोहली जैसे अनुभवी को ऊपर जाने को कहेगी यह देखना होगा. देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा गया है. ऐसे में वे भी तीसरे नंबर पर भेजे जा सकते हैं.

नया बैटिंग ऑर्डर- ओपनिंग और नंबर तीन पर बल्लेबाजी में बदलाव होने के चलते भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा. टॉप तीन में दो नए खिलाड़ी खेलेंगे. इसके अलावा पांचवें और छठे नंबर पर भी सरफराज खान की जगह किसी और बल्लेबाज को उतारा जा सकता है. 

दो खिलाड़ियों का डेब्यू- कहा जा रहा है कि भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू करा सकती है. हर्षित टीम के तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं. वहीं एक ही स्पिनर रखे जाने के चलते नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर के तौर पर लाए ज सकते हैं. वे चौथे पेसर का काम भी कर सकते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share