ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन का आक्रामकता से तैयारी करने की बात कही है. उन्हें भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में इस स्पिनर के सामने संघर्ष करना पड़ा था. अश्विन ने 2020-21 सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था. इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में भारत में खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था. स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे.
ADVERTISEMENT
स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है. वह हालांकि बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है. कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा. एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा. ऐसे में मेरे लिए यह अहम है कि उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर के उसे लय हासिल और उस तरह से गेंदबाजी नहीं करने दे जिस तरह से वह चाहता है.’
अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में नहीं है अच्छा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में अश्विन का टेस्ट गेंदबाजी औसत 42.15 है जबकि उनका घरेलू औसत 21.57 है. स्मिथ को उम्मीद थी कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में वह 38 साल के गेंदबाज के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे. इस खिलाड़ी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई है.
अश्विन ने ‘चैनल सेवन’ से कहा था, ‘स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ एक खिलाड़ी के रूप में विशेष रूप से आकर्षक हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है, यहां तक कि तेज गेंदबाजी को खेलने की भी. लेकिन स्पिन के मामले में मुझे लगता है कि वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आया था और हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करता था. और पिछले कुछ सालों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं.’
स्मिथ 10 हजार रन के करीब
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, ‘अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है. सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है.’ 35 साल के स्मिथ 10,000 टेस्ट रन से 315 रन दूर है. वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी पसंदीदा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी में वापसी करेंगे. स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे.
- IND vs AUS: गंभीर के चहेते का पहले टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, प्रैक्टिस मैच में बुमराह के साथ संभाली नई बॉल, बल्लेबाजों की बजाई बैंड
- सूर्यकुमार यादव ने 5 मैच में 3 शतक ठोकने पर भी संजू सैमसन को ओपनिंग में रखने की नहीं दी गारंटी, बोले- मुश्किल होगा, हमारे पास...