भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले पांच दिन तक लगातार अभ्यास किया. 13 नवंबर से वाका स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स प्रैक्टिस और मैच सिम्युलेशन किया. 15 और 16 नवंबर को टीम इंडिया ने मैच जैसे हालात में अपनी तैयारियों को मांजा तो 17 नवंबर को सेंटर विकेट पर अभ्यास किया. अब भारतीय टीम 18 नवंबर को आराम पर रहेगी और 19 तारीख से टेस्ट मैच वेन्यू ऑप्टस स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू करेगी. पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से अभी तक माहौल शांत रहा है. मेजबान खिलाड़ी अभी तक प्रैक्टिस में नहीं जुटे हैं. लेकिन 18 नवंबर से वे भी अभ्यास में लग जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 17 नवंबर को एडिलेड से पर्थ पहुंचे. इनमें कप्तान पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और युवा बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी शामिल रहे. मेजबान खिलाड़ी पहले दिन वाका स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. इसके बाद वे भी ऑप्टस स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी लगभग एक सप्ताह से आराम पर रहे हैं. कमिंस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, हेजलवुड जैसे सितारे आखिरी बार 8 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में खेले थे. इसके बाद भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए तरोताजा होने के वास्ते ये सब आराम पर थे. वहीं ट्रेविस हेड पैटरनिटी लीव के चलते पाकिस्तान सीरीज में भी नहीं खेले थे. वे अब सीधे पर्थ टेस्ट में खेलते दिखाई देंगे.
ऑस्ट्रेलिया 8 महीने बाद खेलेगा टेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च 2024 के बाद पहली बार टेस्ट खेल रही है. उसका इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इस तरह से आठ महीने बाद कंगारू टीम टेस्ट खेलने उतरेगी. भारत के खिलाफ सीरीज के जरिए उसकी ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव दिखेगा. ख्वाजा के साथ मैक्स्वीनी पारी की शुरुआत करते नज़र आएंगे. डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से यह जगह खाली हुई थी. वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड सीरीज में स्मिथ को ऊपर भेजा गया था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. ऐसे में वे चौथे नंबर पर ही आएंगे.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर बल्लेबाज), मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड, नाथन लायन, स्कॉट बॉलेंड, मिचेल मार्श.