IND vs AUS: विराट कोहली को 10 साल पहले बॉल मारने वाले ऑस्ट्रेलियाई सूरमा ने खोले राज, बोले- वह हर समय लड़ने को तैयार होता है

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 2014-15 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे लेकिन दो मैचों में विराट कोहली ने कमान संभाली थी.

Profile

SportsTak

प्रैक्टिस मैच के दौरान अभ्यास करते विराट कोहली

प्रैक्टिस मैच के दौरान अभ्यास करते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट कप्तानी की थी.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 2014-15 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे लेकिन दो मैचों में विराट कोहली ने कमान संभाली थी. इनमें से एक में भारत हारा जबकि दूसरा ड्रॉ हो गया था. इस सीरीज के दौरान कोहली और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के बीच मेलबर्न टेस्ट में तनातनी हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने भारतीय बल्लेबाज को गेंद मार दी थी. इसके बाद दोनों भिड़ गए थे. भारतीय खिलाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बार में तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब जॉनसन ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार में अपने लेख में इस बारे में विस्तार से बताया. 

जॉनसन ने The West Australian अखबार में अपने लेख में कोहली को लेकर लिखा, 'सबसे पहले कोहली की जिस एक बात ने मुझ पर छाप छोड़ी वह थी- वह लड़ने को उतारू रहता था. हम लोगों ने तब तक किसी भारतीय खिलाड़ी में ऐसा आक्रामक रवैया बहुत कम देखा था. हम केवल छेड़ने के ही आदी थे लेकिन वापस सुनने को नहीं मिलता था. कभीकभार भारत से कोई खिलाड़ी शायद कुछ पल के लिए लड़ लेता था लेकिन कोहली ने इसे अपना हिस्सा बना लिया. वह अपनी टीम को साथ में लेकर चला तो यह कहना बड़ी बात नहीं होगी कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट के चेहरे को बदल दिया. नई पीढ़ी के खिलाड़ियों उसने मुश्किल क्रिकेट खेलना सिखाया.'

जॉनसन ने बताया कोहली से कैसे शुरू हुआ झगड़ा

 

जॉनसन ने 2014 मेलबर्न टेस्ट के दौरान कोहली से उनकी झड़प के बारे में लिखा, 'हमारे अधिकांश मतभेद 2014 बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हुए. मैंने उसके शरीर पर गेंद मारी. मैं कानूनी तरीके से उसे रन आउट करना चाह रहा था लेकिन मैंने जो किया उसे वह पसंद नहीं आया. उसने उस रात मीडिया में कुछ बयान दिए जिसमें कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में वह मेरा सम्मान नहीं करता. इससे मैं नाराज हुआ. हमारा नजरिया यह था कि कोहली को जितना जल्दी हो उतना हिला दो और उसका ध्यान भटका दो. उसे नाराज करो और बड़ा शॉट खेलने को उकसाओ.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share