IND vs WI: दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड कमाल से टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता तीसरा वनडे, वेस्‍टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

दीप्ति शर्मा ने पहले तो गेंद से कमाल करते हुए 31 रन पर छह विकेट लिए और फिर 48 गेंदों में नॉटआउट 39 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

Highlights:

टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता तीसरा वनडे.

वनडे सीरीज में वेस्‍टइंडीज का सूपड़ा साफ किया.

दीप्ति शर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं.

दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड कमाल से टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज  का सूपड़ा साफ कर दिया है. दीप्ति के दम पर हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी वनडे पांच विकेट से जीत लिया और इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम  का सूपड़ा भी साफ कर दिया. दीप्ति ने पहले तो गेंद से कमाल  करते हुए 31 रन पर छह विकेट लिए और फिर 48 गेंदों में नॉटआउट 39 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने दीप्ति के आगे घुटने टेक दिए  और पूरी टीम ही 38.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई. दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह ने 29 रन पर चार विकेट लिए. वेस्‍टइंडीज के दिए 163 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 28.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर  हासिल कर लिया. 

दीप्ति ने रचा इतिहास

तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने कहर बरपाते शुरुआती स्पैल से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जिसके बाद स्पिनर दीप्ति शर्मा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लेकर मेहमान टीम को तीसरे और आखिरी महिला वनडे में शुक्रवार को 162 रन पर आउट कर दिया. वनडे में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा उन्होंने तीसरी बार किया है,जबकि दूसरी बार छह विकेट चटकाये हैं. वेस्‍टइंडीज की बैटिंग की बात करें तो सबसे ज्‍यादा 61 रन शिनेल हेनरी ने बनाए. उनके अलावा शेमाइन कैंपबेल ने 46 रन बनाए. वहीं आलिया एलेनी ने 21 रन बनाए. इन तीन बल्‍लेबाजों के अलावा वेस्‍टइंडीज टीम का कोई बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

दीप्ति का बल्‍ला भी चला

जवाब में उतरी टीम इंडिया ने एक समय अपने दो विकेट 23 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. स्‍मृति मांधना चार रन और हरलीन देओल महज एक रन पर आउट  हो गई. इसके बाद प्रतिका रावल ने 18, कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन, जेमिमा रोड्रिग्‍स ने 29 रन,दीप्ति शर्मा ने नॉटआउट 39 रन और ऋचा घोष ने 11 गेंदों में नॉटआउट 23 रन बनाए. दीप्ति प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहीं, जबकि तीन मैचों की इस सीरीज में कुल 10 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहीं. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को लेकर ऑन एयर इरफान पठान से भिड़े संजय मांजरेकर, बोले-अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते हैं तो...

Virat Kohli Fight: विराट कोहली की फिर हुई लड़ाई, आउट होने के बाद मजाक उड़ा रहे ऑस्ट्रेलियाई फैंस से उलझे, भारतीय स्‍टार को अंदर लेकर गए गार्ड, Video

World Cup 2023 में जिसे भारतीय पुलिस ने किया गिरफ्तार, उसी ने मेलबर्न के मैदान में कोहली के कंधे पर रखा हाथ, जानिए कौन है ये शख्स?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share