बड़ी खबर: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी का खेल पाना हुआ मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ से शुरू होगी. इस सीरीज में पांच टेस्ट खेले जाएंगे लेकिन एक बड़ा खिलाड़ी इसके लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाएगा.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी 2023 के बाद से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

मोहम्मद शमी 2023 के बाद से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

Highlights:

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से मैच नहीं खेल पाए हैं.

मोहम्मद शमी ने फरवरी 2024 में लंदन में सर्जरी कराई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सेवाएं मिल पाना मुश्किल होता जा रहा है. यह पेसर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से खेल से दूर है और उसकी वापसी में फिर से देरी हो रही है. मोहम्मद शमी को बंगाल रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. वे अपनी घरेलू टीम के लिए रणजी के अगले दो राउंड में नहीं खेल पाएंगे. यह मैच बेंगलुरु और इंदौर में कर्नाटक व मध्य प्रदेश से खेले जाने हैं. यह रणजी ट्रॉफी के पहले फेज के आखिरी मैच हैं. इसके बाद दूसरा फेज 23 जनवरी से खेला जाएगा. पहले यह कहा जा रहा था कि शमी बंगाल के लिए अगले राउंड में खेलेंगे. इनके जरिए वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. उन्हें पिछले महीने घोषित हुई स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था.

34 साल के शमी ने नवंबर 2023 में चोटिल होने के बाद इस साल की शुरुआत में सर्जरी कराई थी. तब कहा गया था कि वे अक्टूबर तक वापसी कर लेंगे. भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में उनके खेलने की उम्मीद लगाई गई थी. लेकिन इस सीरीज से पहले फिर से उनके घुटने में सूजन आ गई. इसके चलते वापसी टल गई. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि वापसी से पहले सावधानी बरतते हुए उन्होंने आराम लिया है. अब उनका दर्द कम हुआ है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने की बात कही थी. लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी.

शमी पिछले दौरे पर भी एक ही टेस्ट खेल पाए थे

 

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी केवल एक टेस्ट खेल पाए थे. एडिलेड में पहले टेस्ट में उन्हें चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था. शमी का अब आगे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेल पाना मुश्किल लग रहा है. वे उम्र के जिस पड़ाव पर हैं उसके हिसाब से 2027 तक उनका इस फॉर्मेट में मुश्किल लग रहा है.

बंगाल रणजी स्क्वॉड

 

अनुष्टुप मजूमदार, ऋद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप कुमार घरामी, शाहबाज अहमद, ऋतिक चटर्जी, अविलीन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक.
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share