रोहित शर्मा ने सिंगल के लिए देरी से क्‍यों लगाई दौड़? केएल राहल को बीच मैदान पर बताई वजह, रन आउट होने से बाल-बाल बच गए थे, Video

केएल राहुल मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर सिंगल लेने के मन में थे, जबकि उस वक्‍त रोहित शर्मा के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था.

Profile

किरण सिंह

रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाते रोहित शर्मा

रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा गाबा टेस्‍ट की पहली पारी में 10 रन ही बना पाए.

गाबा टेस्‍ट के चौथे दिन रोहित ने सिंगल लेने में देरी की.

रोहित तीन पारियों में कुल 19 रन ही बना पाए.

रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में अपनी तीसरी पारी में एक बार फिर फेल रहे. गाबा टेस्‍ट की पहली पारी में वो महज 10 रन ही बना पाए. चौथे दिन पैट कमिंस ने उनका शिकार किया. रोहित ने केएल राहुल के मिलकर चौथे दिन की शुरुआत  की. इस दौरान वो देरी से सिंगल के लिए दौड़ लगाने के चक्‍कर में रन आउट होने से बाल बाल बच गए. उन्‍होंने देरी से दौड़  क्‍यों लगाई, इसके पीछे की वजह भारतीय कप्‍तान ने बीच मैदान पर केएल राहुल को बताई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

चौथे दिन का चौथा ओवर मिचेल स्‍टार्क ने फेंका. उनके ओवर में सिंगल के लिए एक शॉट मिड ऑन की तरफ खेला, मगर दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा के दिमाग में उस वक्‍त ये बात नहीं थी. जिस वजह से वो आउट होने से बाल बाल बच गए. केएल राहुल को आसानी से दूसरे छोर पर पहुंच गए थे, मगर रोहित को स्‍ट्राइक एंड में पहुंचने के लिए डाइव लगानी पड़ी. क्रीज में सुरक्षित पहुंचने के बाद रोहित ने राहुल को बताया कि ऐसा क्‍यों हुआ. भारतीय कप्‍तान ने स्‍वीकार किया कि वो रुक गए थे. उन्‍होंने राहुल को कहा-  

मैं रुक गया था. 

रोहित का प्रदर्शन

हालांकि इसके बाद रोहित ज्‍यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्‍स कैरी को कैच थमा दिया. ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में आधी  टीम इंडिया 74 रन के स्‍कोर पर पवेलियलन लौट गई.  रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज से ही संघर्ष कर रहे हैं.   बांग्‍लादेश के खिलाफ चार पारियों में उन्‍होंने सिर्फ 42 रन और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ छह पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए थे. इसके बाद एडिलेड टेस्‍ट में उन्‍होंने वापसी की. बच्‍चे के जन्‍म के कारण वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. एडिलेड टेस्‍ट की दोनों पारियों में उन्‍होंने 3 और छह रन बनाए. 

चौथे दिन दिन की बात करें रोहित के जल्‍दी आउट होने के बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा ने 67 रन की अहम पार्टनरशिप की. केएल राहुल को नाथन लायन ने 84 रन पर आउट किया. स्‍टीव स्मिथ ने स्लिप में एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका. राहुल अपना शतक पूरा करने से चूक गए. जडेजा ने भी गाबा टेस्‍ट में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. 

ये भी पढ़ें :- 

'35 से ऊपर उम्र है, आपको क्रिकेट...', रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्‍कर , बोले-स्‍पीड और रिफ्लेक्शन कम हो गए, Video

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर क्यों हुई तेज? ब्रिस्बेन टेस्ट में आउट होने के बाद...

स्मिथ ने पहले छोड़ लड्डू कैच फिर एक हाथ से बॉल लपक कर केएल राहुल से लिया बदला, गाबा के मैदान में जाने पारी के 43वें ओवर में क्या हुआ? VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share