शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ट्रोल करते मुंहतोड़ जवाब दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच से पहले गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने मैच से पहले कमिंस को करारा जवाब दिया, जिन्होंने गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर बाउंसरों से हमला करने की धमकी दी है. तीसरे टेस्ट से पहले कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि ये उनका एक शक्तिशाली हथियार है. उन्होंने शॉर्ट पिच की रणनीति पर कहा था-
ADVERTISEMENT
एडिलेड टेस्ट में यह कारगर साबित हुई. ये हमेशा आपके दिमाग में प्लान बी के तौर पर रहता है या अगर ये वाकई असहज लग रहा है और विकेट गिरने की संभावना है, शायद ये कुछ बल्लेबाजों के लिए प्लान ए बन जाता है.
कमिंस ने एडिलेड ओवल में पिंक गेंद के टेस्ट में अपनी गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था. उन्होंने मैच में सात विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट भी शामिल है. शॉर्ट बॉल की रणनीति पर कमिंस के बयान पर गिल ने कहा-
एक विकेट के अलावा उन्हें केवल निचले क्रम के खिलाफ शॉर्ट बॉल से सफलता मिली है. इसलिए मुझे नहीं पता कि वो किस सफलता की बात कर रहे हैं.
एडिलेड में 10 विकेट से मिली हार के बावजूद गिल ने कहा कि टीम में माहौल काफी अच्छा है और उनका कहना है कि उस हार से टीम को झटका तो लगा था, मगर मैच में टीम कोई बोझ लेकर नहीं उतरेगी और ब्रिस्बेन में टीम की फ्रेश शुरुआत करेगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम पर निशाना भी साधा. गिल ने कहा-
अगर आप नहीं जीते तो आपको हार से डर लगेगा. हमने पिछली बार जीत हासिल की थी और भारत में भी जीते थे. ये युवा पीढ़ी ये नहीं सोचती कि कौन गेंदबाजी कर रहा है और सिर्फ गेंद को देखती है.
सीरीज की बात करें तो पांच मैचों की इस हाईवोल्टेज सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 295 रन से जीता था, मगर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-