IND vs AUS : विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ये खिलाड़ी बरसाएगा सबसे अधिक रन, रिकी पोंटिंग ने बताया नाम

IND vs AUS : भारत के आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रिकी पोंटिंग ने बताया कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाएगा.

Profile

SportsTak

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli and Rohit Sharma in frame

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन जीता सीरीज

IND vs AUS : टीम इंडिया का ये बल्लेबाज बनाएगा सबसे अधिक रन

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के ऋषभ पंत का बल्ला जमकर गरजेगा. 


रिकी पोंटिंग ने किसका लिया नाम 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा, 

मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ बनाने वाले हैं. क्योंकि वह ओपनिंग से वापस नंबर चार पर खेलते नजर आएंगे. जिससे ये महसूस हो रहा है कि उनके पास अभी साबित करने के लिए काफी कुछ है. उन्हें एक बार फिर साबित करना होगा कि वह नंबर-चार पर अपना बेस्ट दे सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत के टीम में वापस आने और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ जब गेंद की कठोरता और चमक कम हो जाती है. इसके साथ ही वह जिस तरह की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उसे देकखकर यही लगता है कि वह टॉप रन स्कोरर रहने वाले हैं. 


ऑस्ट्रेलिया जीतेगा सीरीज 

रिकी पोंटिंग ने आगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए आगे कहा, 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया 3-1 से अपने नाम करेगी. मोहम्मद शमी के नहीं होने से भारत की तेज गेंदबाजी में काफी बड़ा अंतर आ गया है. मेरे हिसाब से भारत के लिए हर एक टेस्ट मैच में 20 विकेट लेना काफी बड़ी चुनौती होने वाला है. वह बैटिंग तो अच्छी करेंगे लेकिन इस बार गेंदबाजी से उनको समस्या हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक का मौका 


बता दें कि पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे  पर टीम इंडिया ने पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत हासिल की. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी.  जिससे अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज जीत हासिल करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Mega Auction 2025 : मुंबई फ्रेंचाइजी से खेल चुके इटली के थॉमस ने आईपीएल नीलामी में रखा कदम, जानिए कौन है अपने देश का ये एकमात्र धुरंधर ?

IPL Auction 2025 में युवराज सिंह, कैफ और तेंदुलकर ने भी किया रजिस्टर, जानिए कितनी है इनको शामिल करने की रकम ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share