Virat Kohli Ban : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर अपनी गर्मजोशी और टशन के लिए जाने जाते हैं. कोहली जब तक फील्ड में रहते हैं, वह एनर्जी से भरपूर रहते हैं और स्लेजिंग के लिए भी एक कदम आगे नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मेलबर्न टेस्ट मैच में देखने को मिला. जिसमें विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास से भिड़ गए और उनका विडियो जब वायरल हुआ तो अब उनपर बैन होने का खतरा भी मंडराने लगा है. इससे जुड़ा आईसीसी का नियम भी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
सैम और कोहली के बीच हुआ पंगा
दरअसल, सैम जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के दसवें ओवर की समाप्ति के बाद विराट कोहली सैम की तरफ जा रहे थे और उनका कंधा टकरा गया. कोहली का कंधा जैसे ही सैम के टकराया तो दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस होने लगी. जिससे बहस को बढ़ता देखकर फिर बीच में उस्मान ख्वाजा आए और फिर मामला ठंडा बसे में चला गया. लेकिन विराट कोहली और सैम के बीच होने वाले पंगे का विडियो जमकर वायरल हुआ और सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है.
जानिए क्या है आईसीसी का नियम ?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहली और सैम के बीच होने वाले विवाद का रिव्यू करने के लिए आईसीसी तैयार है. मैच रेफरी एंडी पाय्क्रोफ्ट इस मामले की जांच करेंगे. आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुसार मैदान में किसी भी प्रकार के अनुचित शारीरिक संपर्क की अनुमति नहीं है. बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं. तो इसकी सजा उन्हें मिलती है.
सिडनी टेस्ट से लगेगा बैन ?
अगर मैच रेफरी एंडी पाय्क्रोफ्ट को ऐसा लगता है कि कोंस्टास-कोहली के बीच की घटना अगर लेवल-2 के उल्लंघन की पाई जाती है तो उस खिलाड़ी को फिर तीन या चार डिमेरिटी अंक दिए जाते हैं. अब चार डिमेरिट अंक का मतलब है कि खिलाड़ी पर एक मैच का बैन लग सकता है. जिससे सिडनी टेस्ट मैच से वह बाहर रह सकते हैं. अगर लेवल-1 का उल्लंघन पाया जाता है तो फिर सिर्फ मैच फीस पर जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-