WTC Final: टीम इंडिया तीन दिन में सिडनी टेस्‍ट जीतने के बाद क्‍या वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी? यहां जानें पूरा समीकरण

टीम इंडिया ने सिडनी टेस्‍ट में 145 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले का नतीजा तीसरे दिन निकलता नजर आ रहा है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट का जश्‍न मनाती टीम इंडिया

Highlights:

टीम इंडिया तीन दिन में जीत सकती है सिडनी टेस्‍ट.

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की उम्‍मीदें रहेगी बरकरार.

दूसरे दिन 6 विकेट पर बनाए 141 रन.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है.जो दोनों टीमों के लिए ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी अहम है.इस टेस्‍ट में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 145 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया ने छह विकेट पर 141 रन बना लिए हैं. विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे स्‍टार बल्‍लेबाज दूसरी पारी में फ्लॉप रहे, मगर ऋषभ पंत की 61 रन की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी उम्‍मीदों  को बरकरार रखा है.

तीसरे दिन निकल सकता है रिजल्‍ट

सिडनी टेस्‍ट का नतीजा तीसरे दिन निकलता नजर आ रहा है. ज्‍यादा से ज्‍यादा ये मुकाबला चौथे दिन पर खिच सकता है, मगर भारतीय गेंदबाज जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उन्‍हें देखकर लग रहा है कि वो टीम को तीसरे दिन जीत दिला सकते हैं. सिडनी टेस्‍ट तीन दिन में जीतने से टीम इंडिया के वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद काफी बढ़ जाएगी. 

कैसे होगा दूसरी फाइनलिस्‍ट टीम का फैसला?

सिडनी टेस्‍ट जीतने के साथ ही पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-2 से बराबरी कर लेगी और इसी के साथ WTC पॉइंट टेबल में टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 55.26 हो जाएगा, जो मेलबर्न टेस्‍ट हारने के बाद 52.78 हो गया था. ऑस्ट्रेलिया के अभी  61.46 प्रतिशत अंक हैं. अगर भारत  सिडनी में जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया के 54.26 प्रतिशत अंक रह जाएंगे.ऐसे  में WTC फाइनल की दूसरी टीम का फैसला ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली  दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज से होगा. 


ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका में एक भी टेस्ट जीत लेता है तो वो भारत को पछाड़ देगा और फाइनल में पहुंच जाएगा, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगी. वहीं यदि श्रीलंका की टीम ऑस्‍ट्रेलिया पर कम से 10 से भी जीत हासिल  कर लेता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.  साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. उसने पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो विकेट से हराया था और पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें-

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share