बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए दोहरी खुशी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा इस मैच से करेंगे वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेल रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेल रही है. ऐसे में टीम से दो स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं. लेकिन इन सबके बीच अब फैंस के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. 28 साल के बुमराह पिछले तीन महीने से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. बुमराह ने इसके चलते टी20 वर्ल्ड कप भी मिस किया था. लेकिन स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, बुमराह अगले साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

 

NCA में होगा टेस्ट
सूत्र ने कहा कि, बुमराह की रिकवरी अच्छी चल रही है और वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं. वहीं उन्हें इस महीने के अंत में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना है. इसके बाद मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी और तभी जाकर सेलेक्टर्स ये फैसला लेंगे कि बुमराह कितने फिट हैं. ऐसे में सबकुछ सही रहा तो बुमराह श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेल सकते हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे जिसके चलते टीम इंडिया को वर्ल्ड कप काफी महंगा पड़ा था. टीम के पास कोई ऐसा गेंदबाज नहीं था जो बल्लेबाजों को परेशान कर सके. इसके बाद बुमराह  ने रिकवरी के दौरान खूब मेहनत की. फैंस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी रिकवरी के भी कई वीडियो देखे थे.  हालांकि बुमराह ने रिकवरी के बाद अब तक नेट्स में गेंदबाजी नहीं की है. बुमराह को पीठ की चोट है जो उनके एक्शन के चलते और खतरनाक हो जाती है. इसी चोट की वजह से वो साल 2018-19 में भी 7 महीने तक मैदान से दूर रहे थे.

 

जडेजा की भी होगी वापसी
रवींद्र जडेजा भी अपनी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में वो चोटिल हुए थे. उनके घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद वो वर्ल्ड कप और फिर बांग्लादेश सीरीज से भी बाहर हो गए. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि, जडेजा अगले साल जनवरी के महीने में वापसी कर सकते हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share