IND vs ENG टेस्ट में गर्माया माहौल, विराट कोहली से भिड़े जॉनी बेयरस्टो, भारतीय खिलाड़ी ने दी गाली

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली. तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद शुरुआती आधे घंटे में ही विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली. मोहम्मद शमी के ओवर में यह घटना हुई. स्लिप में खड़े कोहली और स्ट्राइक पर मौजूद बेयरस्टो के बीच किसी मसले पर बात हुई. इसके बाद मामला खिंचा और अंपायर्स को भी दखल देनी पड़ी. हालांकि कुछ ओवर बाद दोनों में बातचीत हुई और इसमें दोस्ती होती दिखी. इससे पहले मैच के दूसरे दिन विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो की आपस में हंसते-मुस्कुराते हुए मिलने की फोटो सामने आई थी और यह काफी शेयर की गई थी. 


मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी का 32वां ओवर मोहम्मद शमी ने फेंकी. ओवर की पहली गेंद को बेयरस्टो ने डिफेंड किया. इसके बाद बेयरस्टो भारतीय स्लिप कॉर्डन की तरफ देखकर कुछ कहते हुए नज़र आए. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी गुस्से में उनकी तरफ देखते और कुछ कहते दिखे. फिर दोनों एक दूसरे के पास आ गए और एक दूसरे को चुप होने और अपना काम करने की नसीहत देते सुनाई दिए.

 

कोहली-बेयरस्टो के टकराने का वीडियो 

 

 

 

कोहली ने क्या कहा

कोहली-बेयरस्टो के टकराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें कोहली पूछते हैं, 'तुमने क्या कहा? खड़े रहो और *** बैटिंग करो. मुझे मत बताओ कि क्या करना है.' वहीं बेयरस्टो उनसे चुप रहने को कहते सुनाई देते हैं. कोहली ने इंग्लिश बल्लेबाज को छेड़ते हुए कहा कि जॉनी बेयरस्टो को मैदान पर गेंद के अलावा सब कुछ दिखाई देता है.

 

जोरदार फॉर्म में हैं बेयरस्टो

इससे पहले टेस्ट के दूसरे कोहली और बेयरस्टो बारिश के चलते खेल बाधित होने पर साथ-साथ जाते दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों किसी बात पर हंस रहे थे. बताया जाता है कि उनके बीच इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज को लेकर बात हुई. बेयरस्टो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था. उन्होंने यह रन टी20 स्टाइल वाली स्ट्राइक रेट से बनाए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share